ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नोएडा! तीन बदमाशों को लगी गोली - पुलिस की गिरफ्त में तीन गिरफ्तार

तीन दिन पहले नोएडा सेक्टर-88 पार्क के पास मिले अज्ञात शव से हड़कंप मच गया था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर धारा 302, 201 पर मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आये तीन बदमाश
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-88 के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चली. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि तीनों ही शातिर बदमाश हैं और पूर्व में इन्होंने ऑटो चालक की हत्या कर उसका ऑटो लूट लिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आये तीन बदमाश

तीन दिन पहले ऑटो चाल की हुई थी हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले नोएडा सेक्टर-88 पार्क के पास एक अज्ञात शव मिला था. जिसके गले मे अंगोछे से फंदा लगाकर हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने धारा 302, 201 पर दर्ज किया था. जांच के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई थी.

मृतक के परिवारवालों ने बताया था कि था कि मृतक सेक्टर-71 और बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था. परिजनों का कहना है कि ऑटो चालक तीन दिन पहले से ही गायब था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

मुखबिर से मिली सूचना

मुखबिर की सूचना मिली कि लूटी गई ऑटो को बेचने के लिए उसी ऑटो में बैठकर घटना में शामिल तीन बदमाश कुलेसरा की तरफ से इलाहाबास की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर इन बदमाशों की सेक्टर-88 पुश्ता के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों में रोहित(24), नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर(21) और माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन(18) शामिल है. तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्कों में बनी झुग्गियों में रह रहे थे. तीनों के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो, रोहित से एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी कर रही है.

नई दिल्ली/ नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-88 के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चली. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि तीनों ही शातिर बदमाश हैं और पूर्व में इन्होंने ऑटो चालक की हत्या कर उसका ऑटो लूट लिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आये तीन बदमाश

तीन दिन पहले ऑटो चाल की हुई थी हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले नोएडा सेक्टर-88 पार्क के पास एक अज्ञात शव मिला था. जिसके गले मे अंगोछे से फंदा लगाकर हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने धारा 302, 201 पर दर्ज किया था. जांच के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई थी.

मृतक के परिवारवालों ने बताया था कि था कि मृतक सेक्टर-71 और बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था. परिजनों का कहना है कि ऑटो चालक तीन दिन पहले से ही गायब था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

मुखबिर से मिली सूचना

मुखबिर की सूचना मिली कि लूटी गई ऑटो को बेचने के लिए उसी ऑटो में बैठकर घटना में शामिल तीन बदमाश कुलेसरा की तरफ से इलाहाबास की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर इन बदमाशों की सेक्टर-88 पुश्ता के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों में रोहित(24), नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर(21) और माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन(18) शामिल है. तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्कों में बनी झुग्गियों में रह रहे थे. तीनों के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो, रोहित से एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी कर रही है.

Intro:नोएडा---
नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने आज क्षेत्र के सेक्टर अट्ठासी के पास ऑटो में सवार होकर जा रहे तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की तो तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल ले आई जहां उनका इलाज कर उन्हें भर्ती कर दिया गया है बताया जा रहा है कि तीनों ही शातिर बदमाश है और पूर्व में इन्होंने ऑटो चालक की हत्या कर उसका ऑटो लूट लिया था पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है।Body:तीन दिन पूर्व नोएडा के थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 88 पार्क के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसके गले मे अंगोछे से फंदा लगाकर हत्या की गई थी। इस संबंध में सेक्टर 88 स्थित ट्यूब वेल पर रहने वाले पवन की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302,201 पर दर्ज हुआ था । जांच के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव निवासी टुंडा खेद ,छतारी, बुलंदशहर के रूप में उसके पिता व भाई प्रवेश के द्वारा की गई थी और घर वालो ने बताया था कि मृतक सेक्टर 71 व बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था ।ऑटो का नम्बर UP 13 AT 7389 था जो मृतक के पिता राकेश यादव के नाम से पंजीकृत थी तथा उस रात्रि में मृतक ऑटो चला रहा था ,जो गायब है ।थानां पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आज मुखबिर की सूचना मिली कि लूटी गई ऑटो को बेचने के लिए उसी ऑटो में बैठकर घटना में शामिल तीन बदमाश कुलेसरा की तरफ से इलाहबास की और जाने वाले हैं ।इस सूचना पर इन बदमाशों की सेक्टर 88 पुश्ता के पास जैसे ही पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो इन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ।पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए ,जिन्हें तत्काल इलाज ज़िला अस्पताल भिजवाया गया ।
Conclusion:घायल बदमाशों में रोहित पुत्र शिवपाल उम्र 24 वर्ष ,
नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर पुत्र श्रीपत उम्र 21 वर्ष और माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन पुत्र राधे उर्फ रददू उम्र 18 वर्ष है।
तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्को में बनी झुग्गियों में रह रहे थे ।
तीनो के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो , रोहित से एक तमंचा ,दो खोखा कारतूस 315 बोर, नंदकिशोर से एक तमंचा ,एक ज़िंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर और माखन से एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी कर रही है।

बाईट--वैभव कृष्ण (एसएसपी गौतमबुद्धनगर)
पीटीसी संजीव उपाध्याय नोएडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.