नई दिल्ली/ नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-88 के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चली. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि तीनों ही शातिर बदमाश हैं और पूर्व में इन्होंने ऑटो चालक की हत्या कर उसका ऑटो लूट लिया था.
तीन दिन पहले ऑटो चाल की हुई थी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले नोएडा सेक्टर-88 पार्क के पास एक अज्ञात शव मिला था. जिसके गले मे अंगोछे से फंदा लगाकर हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने धारा 302, 201 पर दर्ज किया था. जांच के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई थी.
मृतक के परिवारवालों ने बताया था कि था कि मृतक सेक्टर-71 और बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था. परिजनों का कहना है कि ऑटो चालक तीन दिन पहले से ही गायब था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
मुखबिर से मिली सूचना
मुखबिर की सूचना मिली कि लूटी गई ऑटो को बेचने के लिए उसी ऑटो में बैठकर घटना में शामिल तीन बदमाश कुलेसरा की तरफ से इलाहाबास की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर इन बदमाशों की सेक्टर-88 पुश्ता के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों में रोहित(24), नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर(21) और माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन(18) शामिल है. तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्कों में बनी झुग्गियों में रह रहे थे. तीनों के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो, रोहित से एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी कर रही है.