नोएडाः थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-60 के पास से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑटो में सवारियों को बिठाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से लूट का ऑटो, लूट के मोबाइल और चाकू बरामद हुए हैं. तीन को जहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चौथा साथी इनका अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
लूट के ऑटो से लूट करने वाले महिला सहित तीन गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं हैं. इनके कब्जे से ऑटो, मोबाइल फोन और अवैध चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान चांद मोहम्मद उर्फ चंदू, शिखा और रूपा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में शराब दुकान पर लगी लाइन, सुनिए क्या कहते हैं लोग
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चांद मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह ऑटो 11 मई को दिल्ली के नरेला से लूटा था. उसने बताया कि ऑटों में लड़कियाें के द्वारा यात्रियों को झांसे में लिया जाता था. इसके बाद यात्री से लूटपाट करते थे. वहीं, इनका एक अन्य साथी अरूण उर्फ चेतन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.