नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना पुलिस ने पिछले दिनों नेहरुनगर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. 14 अगस्त की रात को पंकज नाम के शख्स के घर करीब 13 लाख की चोरी हुई थी.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस ने विनोद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 13 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
- चोरी की योजना पंकज के ड्राइवर विनोद कुमार ने बनाई थी.
- विनोद को पता था कि पंकज के घर में नकदी, गहने और दूसरे कीमती सामान हैं.
- पंकज के यहां विनोद रोजाना ड्राइवर की नौकरी नहीं करता था. उसे कभी-कभी बुलाया जाता था.
- उसे घर की हर तरह की जानकारी थी.
- विनोद कुमार ने चोरी से कुछ दिन पहले अपने एक दोस्त को इनकम टैक्स अधिकारी बनाकर पंकज को फोन कराया था.
- जिससे लूट का सारा सामान एकत्रित किया जा सके और लूट करने में आसानी हो.
- पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और इस चोरी में शामिल ड्राइवर विनोद का पिता फरार है.
25 अगस्त को सिहानी गेट पर पुलिस टीम ने चौधरी मोड़ से पौने बारह बजे दो अभियुक्तों विनोद कुमार व परवेंद्र को गिरफ्तार किया. उनके पास से 13 लाख रुपये बरामद किए गए. एक अभियुक्त सोनू और ड्राइवर विनोद का पिता फरार है. पुलिस ने उसे भी चोरी की वारदात में शामिल मानते हुए दोषी माना है.
-श्लोक कुमार, एसपी सिटी