ग्रेटर नोएडा: जिले में जेम्स हॉस्पिटल के कर्मचारियों और नर्स स्टाफ ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान हॉस्पिटल के बाहर खड़े होकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों और नर्स स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते नजर आए.
प्रदर्शनकारियों ने बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए प्रदर्शन किया. स्टाफ नर्स और कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से जूझने के लिए पीपीई किट और जरूरत का सामान मुहैया नहीं करवाने का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि जेम्स हॉस्पिटल के एक स्टाफ कर्मचारी की कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद सभी स्टाफ ने कोरोना टेस्ट करवाए जाने की मांग की थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उनकी मांग नहीं मानी, जिसके कारण सभी प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
वहीं प्रदर्शन कर रही स्टाफ नर्स ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके एक साथी को लगातार कई दिन से बुखार आ रहा था. जिसकी शिकायत डॉक्टर से की और डॉक्टर ने उन्हें बुखार की दवाई देकर बोला कि जल्द बुखार ठीक हो जाएगा. लेकिन दवाई देने के बावजूद भी साथी कर्मचारी का बुखार नहीं उतरा. जब उसका टेस्ट कराया गया तो उस कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया. हालांकि अब उसका इलाज चल रहा है. उसके बाद सभी स्टाफ नर्स और कर्मचारियों ने अपना-अपना टेस्ट करवाने की मांग अस्पताल प्रबंधन से की. लेकिन प्रबंधन ने कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद