नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. दिल्ली एनसीआर में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों को ना तो इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मरीजों की मदद के लिए उतर आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती ने गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कोविड-19 प्राथमिक उपचार के लिए 50 बिस्तर का आइसोलेशन केंद्र बनाया है. जिसमें लोगों का इलाज किया जाएगा.
अस्पताल में बेड मिलने तक मिलेगा पूरा सपोर्ट
देखने को मिल रहा है कि अस्पताल में आसानी से बेड ना मिलने के चलते तीमारदार मरीजों को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते हैं. अधिकतर लोगों के यहाँ घर पर ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था नही होती है. सेवा भारती द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को जब तक अस्पताल में भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल जाता, तब तक यहां पर ऑक्सीजन सपोर्ट, नर्सिंग सपोर्ट, दवाइयां ,जलपान, फलाहार भी उपलब्ध कराया जाएगा.
केंद्र में हैं सारी व्यवस्थाएं
केंद्र प्रभारी विवेक मित्तल और राजेश गर्ग ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर पर उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लोग संक्रमित हो जाते हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन या उपचार की आवश्यकता होती हैं. ऐसे मरीजों को यहां ऑक्सीजन से लेकर भोजन तक भी जब तक दिया जाएगा. जब तक उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिल जाती.
मानव सेवा में जुटे स्वयंसेवक
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जिले में घर-घर जाकर कोविड-19 से बचाव का देसी काढ़ा आदि पहुंचा रहे हैं. साथ ही जिन लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता है, उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं जिन परिवारों के सभी लोग कोविड-19 से ग्रसित हैं. ऐसे लोगों को स्वयंसेवक भोजन भी उपलब्ध कर रहे हैं.