नोएडा: देशभर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है, जिसमें पांच अप्रैल तक सभी धार्मिक, सांस्कृतिक, रैली, जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जिले में चार कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद सभी विभागों को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया था. वहीं सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. बुधवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस उपायुक्त ने कोरोना इफेक्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट : आज रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन, इटली में एक ही दिन में 475 की मौत
बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह के नेतृत्व में एक हाई लेवल मीटिंग की गई थी, जिसमें लोगों को जागरूक करने और कोरोना से बचाव के सुझाव पर विचार-विमर्श किया गया था.