ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक कार बस के पीछे से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस से टकराई कार
हादसा बीटा टू कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ. जहां जीरो प्वाइंट पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार बस के पीछे टकरा गई. इस हादसे में कार में बैठे 5 लोगों में से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है.
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
बताया जा रहा है कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच जीरो प्वाइंट पर तेज रफ्तार कार आगे जा रही बस से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार सवार सभी लोगों को छत और गेट को काटकर निकाला गया.
हादसे में चार लोगों की मौत
एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान गाजियाबाद के आशीष चौहान, फरीदाबाद के आलोक कुमार गुप्ता, ठाणे महाराष्ट के मणिगंदन मायकन देवकर और आगरा के फिरोज के रूप में हुई है.