ग्रे.नोएडा: कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर बेचने वाले एक शातिर शराब तस्कर को रबूपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने कच्ची शराब के साथ ही आरोपी के पास से यूरिया भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:- नोएडा में मिलावटी शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 18 पेटी शराब और तमंचा बरामद
मिलावटी शराब और यूरिया बरामद
आरोपी के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब, यूरिया और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी का नाम संतराम पुत्र गुर्जर सिंह है. इस संबंध में रबूपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर शराब तस्कर है.
ये भी पढे़ं:-नोएडा: मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी एक्ट और 272 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पकड़े गए आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.