नोएडा: किराया नीति के विरोध में रेहड़ी-पटरी वालों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किराया नीति में बदलाव नहीं किया गया, तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
'किराया नीति में बदलाव की मांग'
गौरतलब है कि रेहड़ी पटरी और फुटपाथ पर दुकान लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मासिक किराया और 6 महीने का एडवांस किराया जमा करने के निर्देश दिए हैं. इसी आदेश के विरोध में पत्र विक्रेता कर्मकार यूनियन के बैनर तले रेहड़ी-पटरी वाले आंदोलन कर रहे हैं.
प्राधिकरण को दी चेतावनी
सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण ने किराया नीति को तानाशाही तरीके से लागू किया है. उन्होंने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कि नीति में बदलाव नहीं किया जाएगा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. शर्मा ने ये भी कहा कि पीवीसी कमेटी के तहत पथ विक्रेताओं के साथ बातचीत कर नई नीति बनाई जाए. प्रदर्शनकारियों ने ये साफ कर दिया है आश्वासन से काम नहीं चलेगा. जब तक मांगें नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली के बाद लखनऊ में सीएम आवास के सामने धरने पर बैठीं अनु दुबे, पुलिस ने लिया हिरासत में