नोएडाः जिले में कोरोना काल के दौरान पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में लगा है. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करा रहा है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर आर्थिक लाभ को ध्यान में रखते हुए नियम का पालन अपने क्षेत्र में नहीं करा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा से सामने आया है. यहां जब उच्च अधिकारियों को शिकायत मिली, तो उन्होंने गोपीनीय जांच कराई. इसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज गेझा को सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: गांव में शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद
डीसीपी सेंट्रल ने किया चौकी इंचार्ज को सस्पेंड
सेक्टर-93 के गेझा में लॉकडाउन होने के बावजूद बहुत सारी दुकानें, प्रतिष्ठान, जो आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में नहीं आते हैं, खुले हुए हैं. इसी क्रम में गोपनीय जांच एवं विभागीय कार्रवाई में ये तथ्य सही पाये गए. इसके साथ ही चौकी इंचार्ज गेझा प्रवीण कुमार की संलिप्ता भी पाई गई. ऐसे में सेंट्रल जोन के डीसीपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया.
डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि पब्लिक हो या पुलिस, जिस किसी के भी द्वारा कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चौकी इंचार्ज को दोषी पाते हुए सस्पेंड किया गया है. विभागीय जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकलेंगे. उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.