नई दिल्ली/नोएडा: जहां पर एक तरफ पुलिस अधिकारी अपराधियों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं. वहीं पर खुद खाकी ही बदमाशों पर मेहरबान है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 पुलिस अपराधियों की मदद करने में लगी हुई है. सुंदर भाटी गैंग से जुड़े एक बदमाश का मोबाइल, थाने में बने मालखाने से ही एक पुलिसकर्मी ने गायब कर दिया और अपराधियों तक उस फोन को पहुंचा दिया.
मामले की जानकारी होने पर फोन गायब करने वाले पुलिसकर्मी के पास से मोबाइल बरामद हुआ. अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मोबाइल को गायब करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
धारा 409 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
जानकारी के अनुसार कुख्यात सुंदर भाटी की भतीजे अनिल भाटी का मोबाइल जो मालखाने से गायब हो गया था, उसे ईकोटेक थाने में तैनात प्रदीप के बेटे के पास बरामद किया गया है. पुलिसकर्मी प्रदीप के खिलाफ माल खाने से मोबाइल गायब करने के मामले में आईपीसी की धारा 409 में मुकदमा दर्ज किया गया.
क्यों गायब हुआ मोबाइल
फैक्ट्री से रंगदारी मांगने के मामले में अनिल भाटी को जेल भेजा गया था. पुलिस से सांठगांठ करके मोबाइल से कुछ जरूरी जानकारी लेने के लिए माल खाने से मोबाइल गायब किया गया था.
इसे भी पढ़ें-शामली: महिला के साथ सड़क पर अभद्रता, चोरी का लगा आरोप
मोबाइल बरामद कर लिया गया है. वहीं मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, साथ ही विभाग की तरफ से भी जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-रणविजय सिंह, डीसीपी