नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में रागिनी गायिका सुषमा की हत्या मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो शार्प शूटर 130 मीटर रोड की सर्विस रोड पर आए हुए हैं.
6 आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि लिव-इन पार्टनर गजेंद्र के कहने पर 8 लाख की सुपारी लेकर दोनों शूटरों ने रागिनी गायिका की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल दो शूटर और मुख्य आरोपी गजेंद्र उसके सहयोगी अजब सहित कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गजेंद्र सुषमा के चरित्र पर शक करता था
पुलिस ने बताया कि रागिनी गायिका का लिव-इन पार्टनर गजेंद्र सुषमा के चरित्र पर शक करता था. पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि रागिनी गायिका ने लिव-इन पार्टनर गजेंद्र पर दूसरी शादी करने और उसके बेटे के नाम प्रॉपर्टी करने का दबाव बनाया था.
गजेंद्र ने फरवरी के महीने में रागिनी गायिका से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था. 4 दिन तक वह अस्पताल में भर्ती भी रहा था. उसके बाद से ही वह रागिनी गायिका सुषमा की हत्या कराने की योजना बना रहा था और मौका मिलते ही उसने बीते मंगलवार को रागिनी गायिका की हत्या करवा दी.
8 लाख की सुपारी दी गई थी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गजेंद्र भाटी का दोस्त अजब सिंह ने अपने चालक के माध्यम से शूटर उपलब्ध कराए थे. शूटरों ने 8 लाख की सुपारी लेकर सुषमा की हत्या की. सुपारी के रूप में 4 लाख रुपये बदमाशों ने एडवांस के तौर पर लिए थे और बाकी 4 लाख इसी महीने में दिए जाने थे.
रागिनी गायिका की हत्या मामले में पुलिस ने लिव-इन पार्टनर गजेंद्र भाटी के अलावा उसके सहयोगी अजब सिंह चालक अमित बुलंदशहर हमले का मुख्य आरोपी प्रमोद, शूटर मुकेश और संदीप को गिरफ्तार किया है. बदमाश मुकेश पर कुल 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संदीप पर दो मामले दर्ज हैं.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने जांच टीम को दिए 25 हजार
मूल रूप से जहांगीरपुर कस्बे की रहने वाली थी सुषमा. चार साल पहले अपने पति से उसका तलाक हो गया था. वह गजेंद्र भाटी नाम के व्यक्ति के साथ मित्रा सोसायटी में लिव इन रिलेशन में रहती थी. बीते 19 अगस्त को उस पर बुलंदशहर में हुए हमले की जांच की स्थिति जानने के लिए वह मंगलवार को बुलंदशहर गई थी.
वहां से जब वो वापस ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसायटी पहुंची, तो बदमाशों ने उसे चार गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के महज 6 दिन बाद पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाली स्टार टू टीम प्रभारी यतेंद्र कुमार और बीटा दो कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय की टीम को एसएसपी वैभव कृष्ण ने 25000 का नकद पुरस्कार दिया है.