ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, ये हुआ बरामद - नोएडा में एनकाउंटर

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से लूटी हुई स्कूटी, मोबाइल, कैश, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

दोनों घायल बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया.
दोनों घायल बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:46 PM IST

नोएडा: थाना फेज-3 में वाहन चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड डूब क्षेत्र गढ़ी चौखंडी पर स्कूटी सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. मौके से फरार हुए एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके पास से लूट का मोबाइल फोन, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

दोनों घायल बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया.

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आए घायल बदमाशों के नाम दीपांशु और प्रदीप ठाकुर हैं. इनके तीसरे साथी अंकित को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. थाना फेज-3 की टीम पुलिस पर्थला चौक के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी आई. इसे 25 दिसम्बर को बहलोलपुर से सिविल इंजीनियर से लूटा गया था. पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे पूस्ता की तरफ भागने लगे.

पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में स्कूटी सवार तीन लोगों में से दीपांशु और प्रदीप ठाकुर घायल हो गए. अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. इसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: टैक्सी चालक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों पर तीन थानों में कई मुकदमे दर्ज
डीसीपी जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये शातिर किस्म के बदमाश हैं. इन पर थाना 58, थाना फेज 3 और थाना लोनी में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. इनसे लूटा हुआ मोबाइल फोन, स्कूटी बरामद, कैश, दो तमंचे और करतूस बरामद किया गया है.

नोएडा: थाना फेज-3 में वाहन चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड डूब क्षेत्र गढ़ी चौखंडी पर स्कूटी सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. मौके से फरार हुए एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके पास से लूट का मोबाइल फोन, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

दोनों घायल बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया.

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आए घायल बदमाशों के नाम दीपांशु और प्रदीप ठाकुर हैं. इनके तीसरे साथी अंकित को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. थाना फेज-3 की टीम पुलिस पर्थला चौक के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी आई. इसे 25 दिसम्बर को बहलोलपुर से सिविल इंजीनियर से लूटा गया था. पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे पूस्ता की तरफ भागने लगे.

पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में स्कूटी सवार तीन लोगों में से दीपांशु और प्रदीप ठाकुर घायल हो गए. अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. इसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: टैक्सी चालक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों पर तीन थानों में कई मुकदमे दर्ज
डीसीपी जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये शातिर किस्म के बदमाश हैं. इन पर थाना 58, थाना फेज 3 और थाना लोनी में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. इनसे लूटा हुआ मोबाइल फोन, स्कूटी बरामद, कैश, दो तमंचे और करतूस बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.