ETV Bharat / state

बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों ने की सीएम केजरीवाल से मुलाकात - 236 people converted to Buddhism

बौद्ध धर्म अपनाने वाले गाजियाबाद के लोगों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है.

etv bharat
बौद्ध धर्म अपनाने वालों ने की सीएम से मुलाकात.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/ लखनऊ: गाजियाबाद के करहेड़ा गांव में 50 परिवारों के 236 लोगों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने का मामला अब सियासी रूप ले चुका है. पहले तमाम दलों के नेता गाजियाबाद पहुंचे और फिर आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बौद्ध धर्म अपनाने वाले कुछ लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी से मुलाकात की और सबकी समस्याएं सुनी.

हाथरस कांड से आहत वाल्मीकि समाज के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म

'मौजूद रहीं AAP की यूपी उपाध्यक्ष'
इसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में एक समुदाय के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है. जिससे निराशा का माहौल बन गया है और इसी कारण इन लोगों को बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा. मुख्यमंत्री केजरीवाल से इनकी मुलाकात से पहले, आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव करहेड़ा पहुंची थीं और वे इन लोगों से मिली थीं. मुख्यमंत्री के साथ इनकी मुलाकात के दौरान भी छवि यादव मौजूद रहीं.

236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज, करहेड़ा गांव पहुंचे कई नेता

'साथ खड़ी है AAP'
अरविंद केजरीवाल ने इन सभी लोगों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी इन सभी के साथ खड़ी है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि वे खुद गाजियाबाद आकर पूरे समाज के लोगों से मिलेंगे. इधर, इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदियनाथ सरकार पर सीधा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे लेकर एक ट्वीट किया और आरोप लगाया है कि योगी आदियनाथ के शासन में यूपी में दलित सुरक्षित नहीं हैं.

'संजय सिंह का हमला'

संजय सिंह ने लिखा है कि 'हाथरस कांड से दुखी हिंदू धर्म त्यागने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात की. हिंदू धर्म छोड़ने का कारण बताया.' संजय सिंह ने आगे लिखा है कि 'आदित्यनाथ का राज 5 साल और रहा तो दलितों को यूपी छोड़ना पड़ेगा. दलितों को गुलाम समझती है भाजपा.'

नई दिल्ली/ लखनऊ: गाजियाबाद के करहेड़ा गांव में 50 परिवारों के 236 लोगों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने का मामला अब सियासी रूप ले चुका है. पहले तमाम दलों के नेता गाजियाबाद पहुंचे और फिर आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बौद्ध धर्म अपनाने वाले कुछ लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी से मुलाकात की और सबकी समस्याएं सुनी.

हाथरस कांड से आहत वाल्मीकि समाज के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म

'मौजूद रहीं AAP की यूपी उपाध्यक्ष'
इसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में एक समुदाय के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है. जिससे निराशा का माहौल बन गया है और इसी कारण इन लोगों को बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा. मुख्यमंत्री केजरीवाल से इनकी मुलाकात से पहले, आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव करहेड़ा पहुंची थीं और वे इन लोगों से मिली थीं. मुख्यमंत्री के साथ इनकी मुलाकात के दौरान भी छवि यादव मौजूद रहीं.

236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज, करहेड़ा गांव पहुंचे कई नेता

'साथ खड़ी है AAP'
अरविंद केजरीवाल ने इन सभी लोगों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी इन सभी के साथ खड़ी है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि वे खुद गाजियाबाद आकर पूरे समाज के लोगों से मिलेंगे. इधर, इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदियनाथ सरकार पर सीधा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे लेकर एक ट्वीट किया और आरोप लगाया है कि योगी आदियनाथ के शासन में यूपी में दलित सुरक्षित नहीं हैं.

'संजय सिंह का हमला'

संजय सिंह ने लिखा है कि 'हाथरस कांड से दुखी हिंदू धर्म त्यागने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात की. हिंदू धर्म छोड़ने का कारण बताया.' संजय सिंह ने आगे लिखा है कि 'आदित्यनाथ का राज 5 साल और रहा तो दलितों को यूपी छोड़ना पड़ेगा. दलितों को गुलाम समझती है भाजपा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.