ETV Bharat / state

नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर्स को किया गया समर्पित - Noida Metro Rail Corporation

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रांसजेंडरों की समाज में भूमिका को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडरों को समर्पित किया है. इस स्टेशन पर उन्हें विशेष सुविधा के साथ रोजगार भी दिए जाएंगे.

Metro station dedicated to transgenders
ट्रांसजेंडर्स को समर्पित मेट्रो स्टेशन
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:19 PM IST

नोएडाः कोरोना महामारी के दौरान किए गए लॉकडाउन के कारण समाज के हर वर्ग को परेशानी हुई, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी था, जिसे सबसे ज्यादा परेशानी हुई. वह वर्ग है ट्रांसजेंडर. अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रांसजेंडरों की समाज में भूमिका को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडरों को समर्पित किया है. इस स्टेशन पर उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी. साथ ही रोजगार भी दिए जाएंगे.

ट्रांसजेंडर्स को समर्पित मेट्रो स्टेशन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसका शुभारंभ 8 मार्च को किया गया था. यहां पर महिलाओं के लिए स्तनपान से लेकर, मेकअप रूम जैसी सुविधाएं हैं. यहां पर काफी संख्या में महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं.

अब इस स्टेशन को एनएमआरसी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष रूप से बनाने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत जल्द कर दी जाएगी. एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 4.90 लाख ट्रांसजेंडर हैं. इनमें से 30 से 35 हजार एनसीआर क्षेत्र में रहते हैं.

अलग सुरक्षा जांच पर विचार
रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह ट्रांसजेंडर स्टेशन भी पिंक स्टेशन की तर्ज पर होगा. इसी तर्ज पर सेक्टर-50 स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित होगा. हालांकि यह सभी प्रकार के यात्रियों के लिए खुला रहेगा. इस स्टेशन पर बने शौचालयों के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग सुरक्षा जांच पर विचार किया जा रहा है.

सामाजिक संस्थान ने किया स्वागत
बसेरा सामाजिक संस्थान की अध्यक्ष रिजवान उर्फ रामकली ने इस नई पहल का स्वागत किया है. रामकली ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर समाज के लोगों को समाज में समान स्वीकार्यता और मान्यता दिलाने का प्रयास कर रही हैं. वह चाहती हैं कि किन्नर समाज के लोग शिक्षित होकर काम करें और सम्मान के साथ जिंदगी गुजारें.

नोएडाः कोरोना महामारी के दौरान किए गए लॉकडाउन के कारण समाज के हर वर्ग को परेशानी हुई, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी था, जिसे सबसे ज्यादा परेशानी हुई. वह वर्ग है ट्रांसजेंडर. अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रांसजेंडरों की समाज में भूमिका को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडरों को समर्पित किया है. इस स्टेशन पर उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी. साथ ही रोजगार भी दिए जाएंगे.

ट्रांसजेंडर्स को समर्पित मेट्रो स्टेशन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसका शुभारंभ 8 मार्च को किया गया था. यहां पर महिलाओं के लिए स्तनपान से लेकर, मेकअप रूम जैसी सुविधाएं हैं. यहां पर काफी संख्या में महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं.

अब इस स्टेशन को एनएमआरसी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष रूप से बनाने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत जल्द कर दी जाएगी. एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 4.90 लाख ट्रांसजेंडर हैं. इनमें से 30 से 35 हजार एनसीआर क्षेत्र में रहते हैं.

अलग सुरक्षा जांच पर विचार
रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह ट्रांसजेंडर स्टेशन भी पिंक स्टेशन की तर्ज पर होगा. इसी तर्ज पर सेक्टर-50 स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित होगा. हालांकि यह सभी प्रकार के यात्रियों के लिए खुला रहेगा. इस स्टेशन पर बने शौचालयों के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग सुरक्षा जांच पर विचार किया जा रहा है.

सामाजिक संस्थान ने किया स्वागत
बसेरा सामाजिक संस्थान की अध्यक्ष रिजवान उर्फ रामकली ने इस नई पहल का स्वागत किया है. रामकली ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर समाज के लोगों को समाज में समान स्वीकार्यता और मान्यता दिलाने का प्रयास कर रही हैं. वह चाहती हैं कि किन्नर समाज के लोग शिक्षित होकर काम करें और सम्मान के साथ जिंदगी गुजारें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.