नोएडा: जिले में परिवहन विभाग ऑनलाइन चालान करने के चक्कर में यह भूल गया है कि एक गाड़ी का कितना बार चालान किया जा रहा है और तो और विभाग ने बस के ड्राइवर का चालान कर दिया तो उन्हें यह समझ तक नहीं आया कि बस में बैठा ड्राइवर हेलमेट कैसे लगाएगा.
नोएडा में ट्रैफिक विभाग और एआरटीओ विभाग लोगों को यातायात का ऐसा पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है कि ऑनलाइन चालान करके लोगों को नियम का उल्लंघन किए जाने की सजा दी जा रही है पर दोनों ही विभाग अपनी गलतियों को सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं करते दिखते.
इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब एक ट्रांसपोर्टर की बस के चालक का चालान एक नहीं कई बार आरटीओ और ट्रैफिक विभाग ने हेलमेट न पहनने के लिए काट दिया.
खास बात यह रही कि एक ही गाड़ी का चालान कई बार हुआ. वहीं ट्रैफिक विभाग भी आरटीओ विभाग से इस मामले में कुछ पीछे नहीं है. ट्रैफिक विभाग ने 3 सेकंड में एक ही स्कूटी का तीन बार चालान एक ही जगह पर कर डाला. जिसकी शिकायत जब पीड़ित ने की तो उसे सुधारने की बात कही गई, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.