ETV Bharat / state

नोएडा में चालान के दर्द से कराह रही जनता, किस्से सुन हो जाएंगे हैरान

नोएडा में ट्रैफिक विभाग और एआरटीओ विभाग लोगों को यातायात का ऐसा पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है कि ऑनलाइन चालान करके लोगों को नियम का उल्लंघन किए जाने की सजा दी जा रही है, लेकिन दोनों ही विभाग अपनी गलतियों को सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं करते दिखते.

चालान से परेशान हो गई जनता
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 7:47 AM IST

नोएडा: जिले में परिवहन विभाग ऑनलाइन चालान करने के चक्कर में यह भूल गया है कि एक गाड़ी का कितना बार चालान किया जा रहा है और तो और विभाग ने बस के ड्राइवर का चालान कर दिया तो उन्हें यह समझ तक नहीं आया कि बस में बैठा ड्राइवर हेलमेट कैसे लगाएगा.

चालान से परेशान हो गई जनता.

नोएडा में ट्रैफिक विभाग और एआरटीओ विभाग लोगों को यातायात का ऐसा पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है कि ऑनलाइन चालान करके लोगों को नियम का उल्लंघन किए जाने की सजा दी जा रही है पर दोनों ही विभाग अपनी गलतियों को सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं करते दिखते.

इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब एक ट्रांसपोर्टर की बस के चालक का चालान एक नहीं कई बार आरटीओ और ट्रैफिक विभाग ने हेलमेट न पहनने के लिए काट दिया.

खास बात यह रही कि एक ही गाड़ी का चालान कई बार हुआ. वहीं ट्रैफिक विभाग भी आरटीओ विभाग से इस मामले में कुछ पीछे नहीं है. ट्रैफिक विभाग ने 3 सेकंड में एक ही स्कूटी का तीन बार चालान एक ही जगह पर कर डाला. जिसकी शिकायत जब पीड़ित ने की तो उसे सुधारने की बात कही गई, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.

नोएडा: जिले में परिवहन विभाग ऑनलाइन चालान करने के चक्कर में यह भूल गया है कि एक गाड़ी का कितना बार चालान किया जा रहा है और तो और विभाग ने बस के ड्राइवर का चालान कर दिया तो उन्हें यह समझ तक नहीं आया कि बस में बैठा ड्राइवर हेलमेट कैसे लगाएगा.

चालान से परेशान हो गई जनता.

नोएडा में ट्रैफिक विभाग और एआरटीओ विभाग लोगों को यातायात का ऐसा पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है कि ऑनलाइन चालान करके लोगों को नियम का उल्लंघन किए जाने की सजा दी जा रही है पर दोनों ही विभाग अपनी गलतियों को सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं करते दिखते.

इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब एक ट्रांसपोर्टर की बस के चालक का चालान एक नहीं कई बार आरटीओ और ट्रैफिक विभाग ने हेलमेट न पहनने के लिए काट दिया.

खास बात यह रही कि एक ही गाड़ी का चालान कई बार हुआ. वहीं ट्रैफिक विभाग भी आरटीओ विभाग से इस मामले में कुछ पीछे नहीं है. ट्रैफिक विभाग ने 3 सेकंड में एक ही स्कूटी का तीन बार चालान एक ही जगह पर कर डाला. जिसकी शिकायत जब पीड़ित ने की तो उसे सुधारने की बात कही गई, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.

Intro:नोएडा---
गौतम बुध नगर जिले में ट्रैफिक विभाग और परिवहन विभाग यानी आरटीओ विभाग ऑनलाइन चालान करने में इतनी महारत हासिल कर लिया है कि उसे यह नहीं दिखता की किस गाड़ी की चालान की जा रही है और कितनी बार की जा रही है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें गाड़ी तो बस है पर बस पर चालान हेलमेट का किया जा रहा है वही एक स्कूटी धारक का चालान 3 सेकंड में तीन बार किया गया आरटीओ विभाग ने यहां देखा जाए तो ग़लत तरीके से बस का चालान किया वहीं ट्रैफिक विभाग ने 3 सेकंड में तीन चलाना स्कूटी का कर डाला यही हाल नोएडा में रहा चालान का लेकर तो वह दिन दूर नहीं जब पैदल और साइकिल वाले का भी सड़क पर चालान जरूर कटेगा।


Body:नोएडा में ट्रैफिक विभाग और एआरटीओ विभाग लोगों को यातायात का ऐसा पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है कि ऑनलाइन चालान करके लोगों को नियम का उल्लंघन किए जाने की सजा दी जा रही है पर दोनों ही विभाग अपनी गलतियों को सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं कर रहा है इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब एक ट्रांसपोर्ट की बस के चालक का चालान एक नहीं कई बार आरटीओ और ट्रैफिक विभाग द्वारा हेलमेट का चालान काट दिया गया खास बात यह रही कि एक ही गाड़ी का चालान कई बार हुआ वही ट्रैफिक विभाग भी आरटीओ विभाग से इस मामले में कुछ पीछे नहीं रहा ट्रैफिक विभाग द्वारा 3 सेकंड में एक ही स्कूटी की तीन बार चालान एक ही स्थान पर की गई जिसकी शिकायत जब पीड़ित द्वारा की गई तो उसे सुधारने की बात थी कही गई। ऑनलाइन चालान दोनों ही विभाग बड़े ही आसानी से कर दे रहे पर उसकी खामियों को दूर करने के संबंध में विभाग के किसी भी अधिकारी के पास कोई सकारात्मक जवाब नहीं है।


Conclusion:ऑनलाइन चालान को लेकर ट्रैफिक और एआरटीओ विभाग जिस तरह से अपनी सक्रियता दिखा रहा है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब पैदल और साइकिल से चलने वालों का भी विभाग चालान एक दिन जरूर काट कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा ने की कोशिश करेगा!

बाईट ---पीड़ित

वन टू वन ट्रांसपोर्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.