नई दिल्ली: पीएम मोदी 25 नवंबर को गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया. साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ इसमें लगभग 34,000-35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार मिलेगा. ये एयरपोर्ट 2024 में कार्यात्मक हो जाएगा. यूपी का ये 5वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.