नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने सैमसंग कंपनी के साथ एक एमओयू साइन किया है. इस एमओयू के तहत सैमसंग कंपनी मियावाकी विधि के तहत 2 लाख पौध 7 एकड़ की जमीन पर लगाएगी.
बता दें कि ये CSR प्रोजेक्ट्स के तहत एमओयू साइन किया गया है और सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड 10 सालों तक पेड़ का रखरखाव भी करेगी. DM ने बताया कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा मियावाकी कॉन्सेप्ट के तहत घना जंगल नोएडा में बनाया जाएगा.
जल शक्ति अभियान के तहत होगा काम
DM बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने जोर दिया है. वृक्षारोपण के टारगेट साढ़े सात लाख के एवज में जिला प्रशासन ने 10 लाख 67 हजार पौध लगाएं हैं.
प्राइवेट सेक्टर के लोग कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आगे आ रहे हैं. सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर घना जंगल बनाने की कवायद शुरू की गई है, ताकि बढ़ते प्रदूषण को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सके. सैमसंग कंपनी के साथ MoU साइन किया गया है. इसके तहत 10 सालों तक पेड़ों का रखरखाव किया जाएगा.