नई दिल्ली/नोएडा: हाईटेक नोएडा में सांस लेना भी दुश्वार होने लगा है. दीपावली के बाद नोएडा की हवा जहरीली हो चुकी है. नोएडा में प्रदूषण क्वालिटी इंडेक्स खतरे के निशान को पार कर चुका है. हाल ये है कि हॉस्पिटल में दमा के मरीजों की कतारें लगने लगी हैं.
डॉक्टर ने दी मास्क पहनने की सलाह
कैलाश हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, COPD के मरीजों की तकलीफ बढ़ गई है. अस्थमा मरीजों की तबीयत में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. प्रदूषण के साथ खांसी और सांस लेने की समस्या बढ़ रही है. डॉक्टर सुधीर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सुबह वॉक पर कम निकलें क्योंकि सुबह का प्रदूषित हवा स्वास्थ्य के लिए ज्यादा हानिकारक है.
इसे भी पढ़ें - रियाद में 'दावोस इन द डेजर्ट' कार्यक्रम में PM मोदी का संबोधन
'N95 मास्क का इस्तेमाल'
डॉक्टर सुधीर ने ज्यादा से ज्यादा मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों को N-95 मास्क इस्तेमाल करने को कहा है.