ETV Bharat / state

पीएम मोदी के न्यू इंडिया में चार दिनों से नहीं आ रहा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:29 PM IST

ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज-2 में पिछले 4 दिनों से पानी नहीं आ रहा. इससे लोग परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती.

पानी की समस्या से परेशान लोग

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. यहां पिछले चार दिनों से पानी की व्यवस्था ठप है. लोग सेक्टर 27 के जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे.

पानी की समस्या से परेशान लोग.

लोगों का आरोप है कि जब वे जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई. बायर्स ने कहा कि PM मोदी न्यू इंडिया की बात करते हैं, लेकिन यहां लोग पानी को तरस रहे हैं.

'एक पंप से 3 हज़ार परिवार को पानी'
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेजिडेंट अनुपम मिश्र ने बताया कि लाखों रुपये रेसिडेंट्स ने पानी पर खर्चा किया है. सुपरटेक बिल्डर की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. सिर्फ एक पंप चालू है ऐसे में यहां के लगभग 3 हज़ार परिवारों को कैसे पानी मिलेगा. पानी को लेकर सोसायटी में त्राहिमाम हो रखा है.

'क्या यही है PM मोदी का न्यू इंडिया'
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेसिडेंट्स ने जिला प्रशासन, ग्रेनो अथॉरिटी, सांसद, विधायक की भूमिका पर सवाल खड़े किए. बायर्स ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी तंत्र भी बिल्डर का साथ देते हैं.

महिलाओं से की गई अभद्रता
बायर्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया. साथ ही महिलाओं से भी दुर्व्यवहार भी किया. पुलिस के साथ कोई भी महिला कॉन्स्टेबल नहीं थी ऐसे में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से अभद्रता की गई.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. यहां पिछले चार दिनों से पानी की व्यवस्था ठप है. लोग सेक्टर 27 के जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे.

पानी की समस्या से परेशान लोग.

लोगों का आरोप है कि जब वे जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई. बायर्स ने कहा कि PM मोदी न्यू इंडिया की बात करते हैं, लेकिन यहां लोग पानी को तरस रहे हैं.

'एक पंप से 3 हज़ार परिवार को पानी'
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेजिडेंट अनुपम मिश्र ने बताया कि लाखों रुपये रेसिडेंट्स ने पानी पर खर्चा किया है. सुपरटेक बिल्डर की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. सिर्फ एक पंप चालू है ऐसे में यहां के लगभग 3 हज़ार परिवारों को कैसे पानी मिलेगा. पानी को लेकर सोसायटी में त्राहिमाम हो रखा है.

'क्या यही है PM मोदी का न्यू इंडिया'
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेसिडेंट्स ने जिला प्रशासन, ग्रेनो अथॉरिटी, सांसद, विधायक की भूमिका पर सवाल खड़े किए. बायर्स ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी तंत्र भी बिल्डर का साथ देते हैं.

महिलाओं से की गई अभद्रता
बायर्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया. साथ ही महिलाओं से भी दुर्व्यवहार भी किया. पुलिस के साथ कोई भी महिला कॉन्स्टेबल नहीं थी ऐसे में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से अभद्रता की गई.

Intro:ग्रेटर नोएडा वेस्ट 2 के सैकड़ों बायर्स ने नोएडा सेक्टर 27 जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे। पिछले चार दिनों से पानी की व्यवस्था ठप है। बायर्स ने कहा कि PM मोदी न्यू इंडिया की बात करते हैं लेकिन यहां लोग पानी को तरस रहे हैं।


Body:"एक पंप से 3 हज़ार परिवार को पानी"
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेजिडेंट अनुपम मिश्र ने बताया कि लाखों रुपये रेसिडेंट्स ने पानी पर खर्चा किया है। सुपरटेक बिल्डर की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। सिर्फ एक पंप चालू है ऐसे में तकरीबन 3 हज़ार परिवार को कैसे पानी मिलेगा। पानी को लेकर सोसायटी में त्राहिमाम हो रखा है।

"क्या यही है PM मोदी का न्यू इंडिया"
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेसिडेंट्स ने जिला प्रशासन, ग्रेनो अथॉरिटी, सांसद, विधायक की भूमिका पर सवाल खड़े किए। बायर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी तंत्र भी बिल्डर का साथ देता दिखाई दे रहा है।



Conclusion:बायर्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कल रात प्रदर्शन कर रहे बायर्स के साथ गलत व्यवहार किया साथ ही महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस के साथ कोई भी महिला कॉन्स्टेबल नहीं थी ऐसे में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से अभद्रता की।

नहीं घर में काम करने वाली महिलाओं ने कहा कि स्थिति यह है कि पानी नहीं होने के चलते बर्तन नहीं धुले जा रहे हैं कपड़े गंदे पड़े हैं और खाना तीनो टाइम का बाहर से मंगाए जा रहा है। बड़े बुजुर्गों को समस्या हो रही है लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.