ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में मासूम की आपरहण कर पड़ोसी ने की हत्या

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में मासूम का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 24 जनवरी को बच्चे का अपहरण किया था.

etv bharat
मासूम बच्चे की आपरहण कर पड़ोसी ने की हत्या
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 2:59 PM IST

ग्रेटर नोएडा: गुलिस्तानपुर गांव में साढे़ चार साल के एक मासूम का 24 जनवरी को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. बच्चे के अपहरण किए जाने की सूचना परिजनों ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में दी थी. पीड़ित परिवार के जरिए दी गई सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस मामले में पुलिस ने अब खुलासा किया है. इसमें बताया गया कि बच्चे की हत्या की गई है.

मासूम का आपरहण कर पड़ोसी ने की हत्या.

पुलिस ने बच्चे का शव थाना क्षेत्र के साइट बी ईस्ट इंडिया कंपनी के पीछे दलदल से बरामद किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, डीआरडीओ के वैज्ञानिक के अपहरण मामले में पुलिस ने हाईप्रोफाइल होने के चलते चंद घंटों में ही मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मासूम के परिजन न्याय की गुहार लेकर जिले के सभी बड़े अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सभी जगह से उन्हें आश्वासन ही मिला.

बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 24 जनवरी को बच्चे रितिक पुत्र ब्रहमदेव राय का अपहरण किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर गुमशुदा बच्चे रितिक का शव साइट बी ईस्ट इंडिया कंपनी के पीछे स्थित जंगल में एक दलदल से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आरोपी अनिल ने बताया कि उसने और दूसरे आरोपी विजय ने मृतक के पिता से पैसा लेने के लिए रितिक का अपहरण घर के बाहर खेलते समय किया था. अपहरण के कुछ समय बाद ही दोनों ने मिलकर रितिक की हत्या करके उसके शव को दलदल में छिपा दिया था. अभियुक्त की निशादेही पर रितिक के शव को बरामद किया गया है. दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें प्रयास कर रही हैं.

डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि आरोपियों द्वारा 24 जनवरी को ही बच्चे की हत्या कर दी गई थी. वहीं, उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता के पास कुछ पैसे कहीं से आए थे, जिसके लालच में आकर पड़ोस के रहने वाले युवकों ने घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-बेलन से गला दबाकर पत्नी ने पति को मार डाला, गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने फिरौती के लालच में दूसरे आरोपी विजय के साथ मिलकर रितिक की हत्या कर दी. थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़ा गया आरोपी अनिल गांव उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज का है. दूसरा आरोपी विजय निवासी उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज अभी फरार है.

ग्रेटर नोएडा: गुलिस्तानपुर गांव में साढे़ चार साल के एक मासूम का 24 जनवरी को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. बच्चे के अपहरण किए जाने की सूचना परिजनों ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में दी थी. पीड़ित परिवार के जरिए दी गई सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस मामले में पुलिस ने अब खुलासा किया है. इसमें बताया गया कि बच्चे की हत्या की गई है.

मासूम का आपरहण कर पड़ोसी ने की हत्या.

पुलिस ने बच्चे का शव थाना क्षेत्र के साइट बी ईस्ट इंडिया कंपनी के पीछे दलदल से बरामद किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, डीआरडीओ के वैज्ञानिक के अपहरण मामले में पुलिस ने हाईप्रोफाइल होने के चलते चंद घंटों में ही मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मासूम के परिजन न्याय की गुहार लेकर जिले के सभी बड़े अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सभी जगह से उन्हें आश्वासन ही मिला.

बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 24 जनवरी को बच्चे रितिक पुत्र ब्रहमदेव राय का अपहरण किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर गुमशुदा बच्चे रितिक का शव साइट बी ईस्ट इंडिया कंपनी के पीछे स्थित जंगल में एक दलदल से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आरोपी अनिल ने बताया कि उसने और दूसरे आरोपी विजय ने मृतक के पिता से पैसा लेने के लिए रितिक का अपहरण घर के बाहर खेलते समय किया था. अपहरण के कुछ समय बाद ही दोनों ने मिलकर रितिक की हत्या करके उसके शव को दलदल में छिपा दिया था. अभियुक्त की निशादेही पर रितिक के शव को बरामद किया गया है. दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें प्रयास कर रही हैं.

डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि आरोपियों द्वारा 24 जनवरी को ही बच्चे की हत्या कर दी गई थी. वहीं, उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता के पास कुछ पैसे कहीं से आए थे, जिसके लालच में आकर पड़ोस के रहने वाले युवकों ने घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-बेलन से गला दबाकर पत्नी ने पति को मार डाला, गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने फिरौती के लालच में दूसरे आरोपी विजय के साथ मिलकर रितिक की हत्या कर दी. थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़ा गया आरोपी अनिल गांव उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज का है. दूसरा आरोपी विजय निवासी उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज अभी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.