ETV Bharat / state

नोएडा में दबंगों ने बाइक सवार युवक की धुनाई की - बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई

ग्रेटर नोएडा में मारपीट की एक घटना सामने आई है. कुछ दबंग लोगों ने एक बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर दी. घटना दादरी थाना क्षेत्र के चिटहैरा गांव की है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv bharat
नोएडा में दबंगों ने बाइक सवार युवक की धुनाई की
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कुछ दबंग लोगों ने एक बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर दी. घटना दादरी थाना क्षेत्र के चिटहैरा गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक अपने बाइक पर सड़क से गुजर रहा था. तभी पहले से इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने इशारा देकर रोका और फिर बाइक से उतारकर लात और घूंसों से पिटाई कर दी. यह घटनाक्रम पास के घर में लगे CCTV कैमरा में कैद हो गया है. कैमरे के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक की बेरहमी से पिटाई की गई.

जानकारी के अनुसार, मारपीट के इस घटना में शामिल सभी लोग एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. पीड़िता युवक की पहचान चिटहैरा गांव निवासी रवि के रूप में हुई है. उसकी कुछ दिन पहले छोटे भाई की पत्नी संगिता के बहनोई इंद्रजीत से झगड़ा हुआ था. दरअसल, छोटे भाई सत्येन्द्र का देहांत हो चुका है. ऐसे में इंद्रजीत का संगीता के घर आना-जाना लगा रहता था. इस कारण रवि और इंद्रजीत के बीच लड़ाई हो गई. जिसके बाद इंद्रजीत ने बदले की भावना में कुछ लोगों के साथ मिलकर रवि की पिटाई कर दी.

नोएडा में दबंगों ने बाइक सवार युवक की धुनाई की.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एक ही जगह से तीन कारों की चोरी, CCTV में वारदात कैद

पीड़ित युवक रवि ने मामले की शिकायत थाने में की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्जकर जांच में जुट गई है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि महिला से बातचीत को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद एक युवक के साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार परथाना दादरी पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है. जल्द ही जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कुछ दबंग लोगों ने एक बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर दी. घटना दादरी थाना क्षेत्र के चिटहैरा गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक अपने बाइक पर सड़क से गुजर रहा था. तभी पहले से इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने इशारा देकर रोका और फिर बाइक से उतारकर लात और घूंसों से पिटाई कर दी. यह घटनाक्रम पास के घर में लगे CCTV कैमरा में कैद हो गया है. कैमरे के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक की बेरहमी से पिटाई की गई.

जानकारी के अनुसार, मारपीट के इस घटना में शामिल सभी लोग एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. पीड़िता युवक की पहचान चिटहैरा गांव निवासी रवि के रूप में हुई है. उसकी कुछ दिन पहले छोटे भाई की पत्नी संगिता के बहनोई इंद्रजीत से झगड़ा हुआ था. दरअसल, छोटे भाई सत्येन्द्र का देहांत हो चुका है. ऐसे में इंद्रजीत का संगीता के घर आना-जाना लगा रहता था. इस कारण रवि और इंद्रजीत के बीच लड़ाई हो गई. जिसके बाद इंद्रजीत ने बदले की भावना में कुछ लोगों के साथ मिलकर रवि की पिटाई कर दी.

नोएडा में दबंगों ने बाइक सवार युवक की धुनाई की.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एक ही जगह से तीन कारों की चोरी, CCTV में वारदात कैद

पीड़ित युवक रवि ने मामले की शिकायत थाने में की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्जकर जांच में जुट गई है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि महिला से बातचीत को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद एक युवक के साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार परथाना दादरी पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है. जल्द ही जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.