गौतमबुद्ध नगर: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के फेस-3 क्षेत्र में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गढी चैखण्डी मे एक 25 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की. महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना फेस-3 ने धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत एक महिला समित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दहेज हत्या का आरोप
नवविवाहिता के मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर राजकुमार पुत्र संतोष प्रसाद, श्याम कुमार पुत्र संतोष प्रसाद, शान्ति पत्नी संतोष प्रसाद और संतोष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की.
महिला की मौत के संबंध में पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 81 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2133