नोएडा: ग्रेटर नोएडा में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) प्लांट के परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है. एनटीपीसी प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के पास है. ऐसे में तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद CISF, स्थानीय पुलिस और वन विभाग सक्रिय हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल और वन विभाग तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं. तेंदुआ परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.
ट्रैप कैमरे लगाए गए
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पूरे परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उससे किसी को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि पूरे एनटीपीसी परिसर में जाल लगा दिया गया है. तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वन विभाग की ओर से आस-पास के इलाके में अलर्ट भी जारी किया गया है. बता दें कि 200 एकड़ में NTPC प्लांट बना हुआ है, जिसके चलते तेंदुए को पकड़ने में वक्त लग रहा है. वन विभाग की तरफ से दो टीमें लगाई गई हैं. सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, तेंदुए के पंजों के निशान की मदद से ट्रैकिंग जारी है. तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
दो टीमें कर रही हैं निगरानी
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए से स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. सामान्य रूप से तेंदुआ लोगों पर हमला नहीं करता है. वही उनका कहना है कि तेंदुआ और इस प्रजाति के जानवर जब तक आदमखोर नहीं होते, लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. भोजन की बहुत ज्यादा कमी के कारण ही होता है. एनटीपीसी परिसर में तेंदुआ सघन वन क्षेत्र में रह रहा है. उसके पास भोजन की कोई कमी नहीं है.