नोएडा : चाइनीज कंपनी ओप्पो के नोएडा सहित आधे दर्जन स्थानों पर इनकम टैक्स ने रेड डाली. सुबह एक साथ कंपनी के कई दफ्तरों पर रेड डाली गई. किसी अधिकारी ने रेड की किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी जरूर दी है कि इनकम टैक्स विभाग का छापा है. वहीं, छापेमारी करने वाली टीम कंपनी के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना (Ecotech One police station Noida) क्षेत्र स्थित ओप्पो कंपनी में भी कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को चाइनीज कंपनी ओप्पो के दफ्तर पर इनकम टैक्स ने रेड डाली (Income tax raid on Chinese company). इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र स्थित ओप्पो मोबाइल कंपनी पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ओप्पो कंपनी के अंदर पहुंची और वहां पहुंच कर उन्होंने दस्तावेज खंगाले. कंपनी के बाहर पुलिस तैनात है और उसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की कई गाड़ियां हैं और काफी अधिकारी यहां पर पहुंचे हुए हैं, जो कि अंदर ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नोएडा कमिश्नरी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल बेहाल, थानों में धूल फांक रही स्वयं सिद्धा की स्कूटी
छापेमारी के संबंध में बताया जा रहा है कंपनी टैक्स चोरी कर रही है. इसके अलावा भारत के लोगों को जो रोजगार देना है. उसमें भी धांधली कर टैक्स की गड़बड़ की जाती है. हालांकि अभी किसी भी अधिकारी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. सुबह करीब 11 बजे के करीब इनकम टैक्स विभाग की टीम ओपो कंपनी के दफ्तर पहुंची. अब भी उनकी छापेमारी चल रही है. छापेमारी की यह कार्यवाही कब तक चलेगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप