नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) को शनिवार को 26 दिन पूरे हो गए धरना-प्रदर्शन करते हुए. वहीं करीब सप्ताह भर से भानु गुट के किसान क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. जिसमें 11 लोग बैठते हैं. भानु गुट का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहे और धरने पर किसी प्रकार की कोई खाने पीने की समस्या पैदा ना हो, इसके लिए तमाम समाज सेवी संगठन आगे आ रहे हैं. वहीं कुछ राजनीतिक दल के लोग भी अपना समर्थन देते हुए सामान मुहैया करा रहे हैं. आज हेमकुंड गुरुद्वारा की ओर से भी राशन के साथ ही अन्य कई सामान देने का काम किया गया है. यह करीब सप्ताह भर चलने की उम्मीद है.
भानु गुट का समर्थन किया
कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे तमाम किसान संगठनों को राशन से लेकर गर्म कपड़े और खाने-पीने का सामान देने का काम समाज सेवी संगठन कर रहे हैं. इसी के साथ ही हेमकुंड पीपलकोटी साहिब गुरुद्वारा की ओर से आज चिल्ला बॉर्डर पर भारी मात्रा में चावल, आटा, बिस्किट, साबुन, पेस्ट सहित तमाम चीजें भेजी गईं. करीब सप्ताह भर तक किसान आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. भानु गुट को मिलने वाले सामान ज्यादातर वह है जो प्रतिदिन व्यक्ति अपने आवश्यक आवश्यकता में प्रयोग करता है. सामान को स्वीकार करते हुए भानु गुट के पदाधिकारी का कहना है कि यह सिर्फ एक दिन के लिए राशन नहीं दिया गया है, बल्कि आने वाले समय में जब तक यह धरना जारी रहेगा तब तक इनको मदद तो मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें:-मोदी जी, आपकी प्रॉब्लम ये है कि किसानों ने बिल समझ लिया है- संजय सिंह
हेमकुंड पीपलकोटी साहिब गुरुद्वारा की ओर से मदद दिए जाने के संबंध में भानु गुट के पदाधिकारी का कहना है कि गुरुद्वारे द्वारा दी गई इससे काफी सहायता किसानों को मिलेगी. किसी प्रकार की राशन की कोई कमी नहीं होगी. इसके साथ ही सामान देने आए लखविंदर सिंह का कहना है कि सिर्फ चिल्ला बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि गाजीपुर सहित अन्य जगहों पर जहां भी किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें राशन के साथ ही अन्य आवश्यक आवश्यकता की वस्तु और गर्म कपड़े मुहैया कराए जा रहे हैं और लगातार आगे भी जारी रहेगा.