ETV Bharat / state

नोएडा में मुठभेड़ : गुलफाम और कबूतर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार - gulfam gang crook arrested

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 21-A स्टेडियम के पास पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस टीम ने गुलफाम और कबूतर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा में मुठभेड़
नोएडा में मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:39 AM IST

नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में गुलफाम गैंग और कबूतर गैंग, काफी समय से सक्रिय हैं. इनके द्वारा ऑटो लिस्टिंग करके लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. इस गैंग के दो सदस्यों की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी. इसी बीच सोमवार को देर रात चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 24 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुलफाम गैंग के कुछ सक्रिय सदस्य नोएडा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं.

घटना की सूचना होने पर थाना सेक्टर 24 पुलिस क्षेत्र में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी. इस बीच दिल्ली से आने वाले नोएडा स्टेडियम और स्पाइस मॉल के बीच प्लोस ने जाल बिछा रखा था. तभी एक बाइक पर दो युवक पुलिस को दिखे. जिन्हें पुलिस ने संदिग्ध मांगते हुए रुकने का इशारा किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर जान से मारने के इरादे से फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार युवक गोली लगने से घायल हो गया और गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा लेकर सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर फरार हो गया. जिसकी तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग करने में लगी हुई है.

नोएडा में पुलिस मुठभेड़


यह भी पढ़ें:- #JeeneDo : नाबालिग से रेप के बाद जबरन दाह संस्कार मामले में पुजारी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 21ए स्टेडियम के पास मुठभेड़ हुई. जिसमें गुलफाम गैंग और कबूतर गैंग का सक्रिय सदस्य शाहरुख गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश थाना सेक्टर 24 से वांटेड चल रहा था. घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसका साथी परमजीत सफेद रंग की कार में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग करने में लगी हुई है. पुलिस की गोली से घायल बदमाश और उसके गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा ऑटो लिफ्टिंग करके लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:- गोहत्या के लिए गायों को उठाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार



इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं गिरफ्तार और घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई है. बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपी और इसकी गैंग के द्वारा नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में गुलफाम गैंग और कबूतर गैंग, काफी समय से सक्रिय हैं. इनके द्वारा ऑटो लिस्टिंग करके लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. इस गैंग के दो सदस्यों की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी. इसी बीच सोमवार को देर रात चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 24 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुलफाम गैंग के कुछ सक्रिय सदस्य नोएडा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं.

घटना की सूचना होने पर थाना सेक्टर 24 पुलिस क्षेत्र में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी. इस बीच दिल्ली से आने वाले नोएडा स्टेडियम और स्पाइस मॉल के बीच प्लोस ने जाल बिछा रखा था. तभी एक बाइक पर दो युवक पुलिस को दिखे. जिन्हें पुलिस ने संदिग्ध मांगते हुए रुकने का इशारा किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर जान से मारने के इरादे से फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार युवक गोली लगने से घायल हो गया और गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा लेकर सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर फरार हो गया. जिसकी तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग करने में लगी हुई है.

नोएडा में पुलिस मुठभेड़


यह भी पढ़ें:- #JeeneDo : नाबालिग से रेप के बाद जबरन दाह संस्कार मामले में पुजारी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 21ए स्टेडियम के पास मुठभेड़ हुई. जिसमें गुलफाम गैंग और कबूतर गैंग का सक्रिय सदस्य शाहरुख गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश थाना सेक्टर 24 से वांटेड चल रहा था. घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसका साथी परमजीत सफेद रंग की कार में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग करने में लगी हुई है. पुलिस की गोली से घायल बदमाश और उसके गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा ऑटो लिफ्टिंग करके लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:- गोहत्या के लिए गायों को उठाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार



इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं गिरफ्तार और घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई है. बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपी और इसकी गैंग के द्वारा नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.