ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 पुलिस ने थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन आम्रपाली मॉल के पास से संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, चाकू और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से दो घोड़ी भी बरामद की है. घोड़ी के बारे में जब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई तो बदमाशों ने बताया कि सोमवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के साखीपुर से इन घोड़ियों को चोरी किया गया है.
पकड़े गए तीनों ही आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की गई घोड़ियों को बरामद कर लिया है. घोड़ी के संबंध में धारा 379 के तहत थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में दिवान जिसकी उम्र 24 वर्ष, राजू जिसकी उम्र 21 वर्ष और भरोसी जिसकी उम्र 19 वर्ष है.
थाना इकोटेक-3 की प्रभारी निरीक्षक रश्मि चौहान ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर शातिर किस्म के हैं. ये खानाबदोश रहते हैं. कहीं पर भी टेंट डालकर रहना शुरू कर देते हैं. इनके खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट और धारा 414 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है.