ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: 14 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा में 14 लाख की शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा में अबकारी विभाग ने 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 219 पेटी इंपैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की है. इसकी कीमत तकरीबन 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

ग्रेटर नोएडा में 14 लाख की शराब बरामद.
ग्रेटर नोएडा में 14 लाख की शराब बरामद.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:55 PM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग के जरिए अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर ट्रक से 219 पेटी इंपैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

ग्रेटर नोएडा में 14 लाख की शराब बरामद.

आबकारी विभाग ने कंटेनर चालक और उसके हेल्पर को पकड़ कर थाना सूरजपुर पुलिस को सौंप दिया है. सूरजपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है.


बता दें कि आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक कंटेनर ट्रक परी चौक से होते हुए तिलपता जाने वाला है. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम तिलपता गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग में लग गई. इसी दौरान एक कंटेनर ट्रक आता दिखाई दिया. जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक की केबिन की तरफ अलग से बनाए गए तहखाने में हरियाणा मार्का की इंपैक्ट ब्रांड की 180 एमएल के पौव्वे की 219 पेटी में करीब 10 हजार 5 सौ 12 पौव्वे अवैध शराब बरामद हुई है. पकड़ी गई शराब हरियाणा में बेचने के लिए थी, पर इनकी तस्करी कर ग्रेटर नोएडा होते हुए अन्य राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था.

वहीं ट्रक चालक का कहना है कि उसे कंटेनर ट्रक दनकौर में सौंपा गया था और उसे ट्रक तिलपता में किसी को देना था. पता नहीं की शराब कहां से आ रही और कहां जानी है. साथ ही कौन ट्रक को लेने आता, इसका भी पता नहीं है.

आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं 14 लाख की शराब के साथ पकड़े गए तस्कर के संबंध में जानकारी देते हुए राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक कासिम और हेल्पर गौरव के आबकारी निरीक्षक प्रमोद कुमार की शिकायत पर थाना सूरजपुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं शराब की कीमत यूपी के अनुसार करीब 14 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग के जरिए अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर ट्रक से 219 पेटी इंपैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

ग्रेटर नोएडा में 14 लाख की शराब बरामद.

आबकारी विभाग ने कंटेनर चालक और उसके हेल्पर को पकड़ कर थाना सूरजपुर पुलिस को सौंप दिया है. सूरजपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है.


बता दें कि आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक कंटेनर ट्रक परी चौक से होते हुए तिलपता जाने वाला है. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम तिलपता गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग में लग गई. इसी दौरान एक कंटेनर ट्रक आता दिखाई दिया. जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक की केबिन की तरफ अलग से बनाए गए तहखाने में हरियाणा मार्का की इंपैक्ट ब्रांड की 180 एमएल के पौव्वे की 219 पेटी में करीब 10 हजार 5 सौ 12 पौव्वे अवैध शराब बरामद हुई है. पकड़ी गई शराब हरियाणा में बेचने के लिए थी, पर इनकी तस्करी कर ग्रेटर नोएडा होते हुए अन्य राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था.

वहीं ट्रक चालक का कहना है कि उसे कंटेनर ट्रक दनकौर में सौंपा गया था और उसे ट्रक तिलपता में किसी को देना था. पता नहीं की शराब कहां से आ रही और कहां जानी है. साथ ही कौन ट्रक को लेने आता, इसका भी पता नहीं है.

आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं 14 लाख की शराब के साथ पकड़े गए तस्कर के संबंध में जानकारी देते हुए राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक कासिम और हेल्पर गौरव के आबकारी निरीक्षक प्रमोद कुमार की शिकायत पर थाना सूरजपुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं शराब की कीमत यूपी के अनुसार करीब 14 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.