ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन में पायलट ने विदेशियों को पहुंचाया उनके घर - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन

देश भले ही कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है ऐसे हालात में ग्रेटर नोएडा के राजेश कुमार गुर्जर ने भारत में फंसे कई विदेशियों को उनके घर पहुंचाया है.

Pilot Rajesh Gurjar left London 230 passengers
नोएडा के राजेश कुमार गुर्जर ने भारत में फंसे कई विदेशियों को उनके घर पहुंचाया
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:02 AM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के अगाहपुर गांव के एक कैप्‍टन की चर्चा उनके गांव ही नहीं पूरे देश में हो रही है. देश में ऐसे कोरोना योद्धा की वजह से भारत में ही नहीं विश्व पटल पर भी उनका नाम रोशन हो रहा है. नोएडा के अगाहपुर के रहने वाले राजेश कुमार गुर्जर ने भारत में फंसे कई विदेशियों को उनके घर तब पहुंचाया है, जब कोई भी पायलट विदेश जाने को तैयार नहीं था, लेकिन इन्‍होंने सभी विदेशियों को सकुशल पहुंचाया और भारत वापस लौट आये.

देश में कई विदेशी फंसे हुए थे. सरकार ने इन्‍हें क्‍वारंटाइन केंद्रों में भेज दिया था. इसके बाद जब इनका क्‍वारंटाइन पूरा हुआ तब सरकार ने इन्‍हें इनके देश वापस छोड़ने का प्‍लान बनाया. जिसके लिए कई पायलट से राय मांगी गई, लेकिन सभी ने लंदन जाने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए. तब ग्रेटर नोएडा के राजेश ने पूरे मिशन को बखूबी पूरा किया और विदेशियों को सकुशल उनके देश छोड़ कर आए.

पायलट राजेश एयर इंडिया की फ्लाइट 161-162 लेकर 13 अप्रैल की देर रात 2:30 बजे उड़े और लंदन सुबह भारतीय समयानुसार 11 बजे पहुंच गए. इसके बाद वहां उन्‍होंने वेटिंग रूम में ही समय काटा और इंधन भरवाकर स्वदेश लौट आए. लगभग 17 घंटे से ज्‍यादा बिना आराम किए उड़ान भरी. उन्‍होंने दिल्‍ली से लंदन जाने के लिए पहले 230 यात्री अमृतसर से लिए और फिर 70 यात्री दिल्ली से लिए. इसके बाद अपने मिशन को पूरा कर वापस लौटे.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के अगाहपुर गांव के एक कैप्‍टन की चर्चा उनके गांव ही नहीं पूरे देश में हो रही है. देश में ऐसे कोरोना योद्धा की वजह से भारत में ही नहीं विश्व पटल पर भी उनका नाम रोशन हो रहा है. नोएडा के अगाहपुर के रहने वाले राजेश कुमार गुर्जर ने भारत में फंसे कई विदेशियों को उनके घर तब पहुंचाया है, जब कोई भी पायलट विदेश जाने को तैयार नहीं था, लेकिन इन्‍होंने सभी विदेशियों को सकुशल पहुंचाया और भारत वापस लौट आये.

देश में कई विदेशी फंसे हुए थे. सरकार ने इन्‍हें क्‍वारंटाइन केंद्रों में भेज दिया था. इसके बाद जब इनका क्‍वारंटाइन पूरा हुआ तब सरकार ने इन्‍हें इनके देश वापस छोड़ने का प्‍लान बनाया. जिसके लिए कई पायलट से राय मांगी गई, लेकिन सभी ने लंदन जाने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए. तब ग्रेटर नोएडा के राजेश ने पूरे मिशन को बखूबी पूरा किया और विदेशियों को सकुशल उनके देश छोड़ कर आए.

पायलट राजेश एयर इंडिया की फ्लाइट 161-162 लेकर 13 अप्रैल की देर रात 2:30 बजे उड़े और लंदन सुबह भारतीय समयानुसार 11 बजे पहुंच गए. इसके बाद वहां उन्‍होंने वेटिंग रूम में ही समय काटा और इंधन भरवाकर स्वदेश लौट आए. लगभग 17 घंटे से ज्‍यादा बिना आराम किए उड़ान भरी. उन्‍होंने दिल्‍ली से लंदन जाने के लिए पहले 230 यात्री अमृतसर से लिए और फिर 70 यात्री दिल्ली से लिए. इसके बाद अपने मिशन को पूरा कर वापस लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.