नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी में एक युवक ने घर की 18वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जमा भीड़ ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व हुई पिता की मृत्यु के चलते मृत युवक डिप्रेशन में था.
ये भी पढ़ें: BARC के वैज्ञानिक ने फंदे से लटककर आत्महत्या की
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के डिप्रेशन के चलते आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस मामले में जल्द ही मौत के कारण का खुलासा करेगी.