ETV Bharat / state

नोएडा: ग्रेनो अथॉरिटी का चला चाबुक, 30 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त - ग्रेनो अथॉरिटी 30 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया है. प्राधिकरण ने पतवाड़ी गांव में 17 हजार वर्ग मीटर जमीन से कब्जा खत्म किया. खाली करवाई गई जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है.

ग्रेनो अथॉरिटी का चला चाबुक
ग्रेनो अथॉरिटी का चला चाबुक
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 4:32 AM IST

नोएडा: बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव में 17 हजार वर्ग मीटर जमीन से कब्जा खत्म किया. प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई कि खाली करवाई गई जमीन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपये है. प्राधिकरण का कहना है कि अगर दोबारा कब्जा किया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

17 हजार वर्ग मीटर जमीन कराई खाली
प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. वर्क सर्किल-3 के पतवाड़ी गांव में प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा करके बाउंड्री बना ली थी. अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस जमीन पर प्राधिकरण के संस्थागत और आवासीय भूखंड नियोजित हैं. अतिक्रमण की वजह से नियोजित भूखंडों का विकास नहीं हो पा रहा था. आवंटियों को कब्जा भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में ग्रेनो प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना

30 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मंगलवार को यह अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. बुधवार को प्राधिकरण के एसडीएम शरद पाल, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डीजीएम केआर वर्मा, वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, अजय राय और इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. कार्रवाई के दौरान भारी फोर्स मौजूद रही. प्राधिकरण ने जेसीबी मशीन, डंपर और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने मौके पर अवैध रूप से बनाई इमारतों को गिरा दिया है. इस कार्रवाई में 17 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करवाई गई है. प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है.

नोएडा: बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव में 17 हजार वर्ग मीटर जमीन से कब्जा खत्म किया. प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई कि खाली करवाई गई जमीन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपये है. प्राधिकरण का कहना है कि अगर दोबारा कब्जा किया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

17 हजार वर्ग मीटर जमीन कराई खाली
प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. वर्क सर्किल-3 के पतवाड़ी गांव में प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा करके बाउंड्री बना ली थी. अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस जमीन पर प्राधिकरण के संस्थागत और आवासीय भूखंड नियोजित हैं. अतिक्रमण की वजह से नियोजित भूखंडों का विकास नहीं हो पा रहा था. आवंटियों को कब्जा भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में ग्रेनो प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना

30 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मंगलवार को यह अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. बुधवार को प्राधिकरण के एसडीएम शरद पाल, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डीजीएम केआर वर्मा, वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, अजय राय और इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. कार्रवाई के दौरान भारी फोर्स मौजूद रही. प्राधिकरण ने जेसीबी मशीन, डंपर और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने मौके पर अवैध रूप से बनाई इमारतों को गिरा दिया है. इस कार्रवाई में 17 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करवाई गई है. प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.