नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा मे कोरोना के चार नए मरीज सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जहां पर उन्हें उचित चिकित्सा एवं उपचार दिया जा रहा है. ये चारों मरीज नोएडा के रहने वाले हैं.
इन सभी मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर थी और यह सभी मरीज संदिग्ध कोरोनावायरस के श्रेणी में थे. इसके बाद इन सभी के सैंपल को लैब में भेजा गया था और अब इन सभी मरीजों की रिपोर्ट में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब नोएडा में कुल मरीजों की संख्या 22 हो गई है. कोरोना के नए मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.