नोएडा: नोएडा के सेक्टर-75 की सोसायटी के एक फ्लैट में सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण हीटर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग में झुलसकर एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है.
सेक्टर-75 की सोसायटी एपेक्स एथेना में तैनात गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि बी-1402 फ्लैट में आग लगी थी. आग लगने के बाद सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला गया. इसके बाद सिक्योरिटी को जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि आग के वक्त कोई सायरन नहीं बजा और न ही वाटर स्प्रींकल काम कर रहा था.
इस आग में लाखों का सामान जल गया. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.