ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में SIT रिपोर्ट के खिलाफ किसानों का प्राधिकरण पर धरना - ग्रेटर नोएडा प्राधिरकरण किसान प्रदर्शन एसआईटी रिपोर्ट

किसानों सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया. किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं.

प्रदर्शन
प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 11:01 PM IST

नोएडा: लीजबैक घोटाले के मामले को लेकर सैकड़ों किसानों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया. किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. जिसे देखते हुए एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.

किसानों का प्रदर्शन

SIT की रिपोर्ट के विरोध में धरना
सोमवार को करीब 50 गांवों के सैकड़ों किसान प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही धरना देकर बैठ गए. किसानों का कहा कि जब तक एसआईटी की रिपोर्ट को रद्द नहीं किया जाएगा, उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने प्राधिकरण पर मनमानी करने और किसानों को तबाह करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.

'किसानों के खिलाफ जानबूझकर बनाई गई रिपोर्ट'
किसान सेवा संघर्ष समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट के बारे में समाचार पढ़ने के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) से मिला. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है. इसके बाद शासन स्तर से जानकारी हासिल की गई. वहां से पता चला कि एसआईटी की रिपोर्ट मिल चुकी है और विकास प्राधिकरण को भेज दी गई है.

एसीईओ ने एसआईटी के सामने सही और पूरे तथ्य नहीं रखे हैं. जानबूझकर किसानों के खिलाफ रिपोर्ट बनवाई गई है. बाहरी पूंजीपतियों को हरी झंडी दे दी गई है. ग्रेटर नोएडा के मूल किसानों की आबादी के साथ मिल चुके 6% प्लॉट को भी खत्म करने की सिफारिश की गई है. एसआईटी की जांच रिपोर्ट और सिफारिशों का हर जगह विरोध करेंगे. इसके खिलाफ किसान एकजुट हैं. प्राधिकरण की तानाशाही को स्वीकार नहीं है. बस एक ही मांग है कि एसआईटी की रिपोर्ट को रद्द किया जाए.

नोएडा: लीजबैक घोटाले के मामले को लेकर सैकड़ों किसानों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया. किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. जिसे देखते हुए एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.

किसानों का प्रदर्शन

SIT की रिपोर्ट के विरोध में धरना
सोमवार को करीब 50 गांवों के सैकड़ों किसान प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही धरना देकर बैठ गए. किसानों का कहा कि जब तक एसआईटी की रिपोर्ट को रद्द नहीं किया जाएगा, उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने प्राधिकरण पर मनमानी करने और किसानों को तबाह करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.

'किसानों के खिलाफ जानबूझकर बनाई गई रिपोर्ट'
किसान सेवा संघर्ष समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट के बारे में समाचार पढ़ने के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) से मिला. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है. इसके बाद शासन स्तर से जानकारी हासिल की गई. वहां से पता चला कि एसआईटी की रिपोर्ट मिल चुकी है और विकास प्राधिकरण को भेज दी गई है.

एसीईओ ने एसआईटी के सामने सही और पूरे तथ्य नहीं रखे हैं. जानबूझकर किसानों के खिलाफ रिपोर्ट बनवाई गई है. बाहरी पूंजीपतियों को हरी झंडी दे दी गई है. ग्रेटर नोएडा के मूल किसानों की आबादी के साथ मिल चुके 6% प्लॉट को भी खत्म करने की सिफारिश की गई है. एसआईटी की जांच रिपोर्ट और सिफारिशों का हर जगह विरोध करेंगे. इसके खिलाफ किसान एकजुट हैं. प्राधिकरण की तानाशाही को स्वीकार नहीं है. बस एक ही मांग है कि एसआईटी की रिपोर्ट को रद्द किया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.