नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की बात पर देर शाम एसडीएम अंकित खंडेलवाल चिल्ला बॉर्डर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों के देर से पहुंचे के चलते किसानों ने ज्ञापन एसडीएम को नहीं सौंपा. किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन के आलाधिकारी समय पर नहीं पहुंचे और उनके संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर नहीं मौजूद है, इसलिए विज्ञापन नहीं सौंपेंगे.
बैरंग लौटे अधिकारी
दादरी SDM आईएएस अंकित खंडेलवाल और आईपीएस एसीपी फसनोएडा अंकिता शर्मा जिला बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उनकी किसानों से बातचीत हुई. हालांकि बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि वह अब आलाधिकारियों को ज्ञापन नहीं सौंपेंगे. दादरी एसडीएम अंकित खंडेलवाल ने बताया कि किसानों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन शाम होने की वजह से अब ज्ञापन नहीं दिया जाएगा और आगे की रणनीति संगठन से विचार के बाद तय की जाएगी. किसानों ने बातचीत के दौरान यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार तीनों कृषि बिल वापस नहीं ले लेती है.
20वें दिन प्रदर्शन जारी
नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसान 20 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी और के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि 6 महीने का राशन लेकर आए हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी वो यहां से नहीं जाएंगे.