ETV Bharat / state

नोएडा: ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी का खुलासा, 2 गिरफ्तार - company fraud in the name of branded company

पुलिस की स्टार टीम 1 और थाना 24 की पुलिस ने शिकायत मिलने पर सेक्टर-11 के ऑफिस पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गोदाम को सील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी का खुलासा
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 8:00 AM IST

नोएडा: नोएडा की हाईटेक सिटी इन दिनों डिजिटल ठगों की नगरी बनता जा रहा है. वहीं डिजिटल ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें ये डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी 'कुटॉन्स' की नकली शर्ट और मोटापा कम करने की शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेच कर लोगों चूना लगा रही थी.

साथ ही पुलिस ने इनके सेक्टर-11 स्थित क्रिएटिव क्राफ्ट्स नाम की कम्पनी के ऑफिस से 9 लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 1 CPU, 1 TFT, एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थित में गोदाम को सील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी का खुलासा.

टिक-टॉक के जरिए करते थे ठगी करने का काम

नोएडा की हाईटेक सिटी के सेक्टर-11 में पारूल गर्ग उर्फ पंकज और विपिन गर्ग नामक 2 सगे भाइयों ने क्रिएटिव क्राफ्ट्स नाम की कंपनी का ऑफिस खोल रखा था. जहां वें दोनों टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटॉन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपये में बेचने का दावा करते थे और ग्राहकों से ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की स्टार टीम 1 और थाना 24 की पुलिस ने शिकायत मिलने पर सेक्टर-11 के ऑफिस पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके सेक्टर-7 ई-29 स्थित के गोदाम से पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट और पैकेजिंग का सामान बरामद किया है.

नकली दवाओं का भी करते थे ऑनलाइन व्यापार

इसके अलावा दोनों ठग भाई मोटापा कम करने और शक्तिवर्धक नकली दवाओं को भी ऑनलाइन बेच रहे थे. जहां पुलिस को भारी मात्रा में नकली दवा यहां से बरामद हुई है. वहीं बरामद दवाओं का नमूना लेने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद दवाओं के नमूने लिए गए इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी देख-रेख में गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नोएडा: नोएडा की हाईटेक सिटी इन दिनों डिजिटल ठगों की नगरी बनता जा रहा है. वहीं डिजिटल ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें ये डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी 'कुटॉन्स' की नकली शर्ट और मोटापा कम करने की शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेच कर लोगों चूना लगा रही थी.

साथ ही पुलिस ने इनके सेक्टर-11 स्थित क्रिएटिव क्राफ्ट्स नाम की कम्पनी के ऑफिस से 9 लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 1 CPU, 1 TFT, एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थित में गोदाम को सील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी का खुलासा.

टिक-टॉक के जरिए करते थे ठगी करने का काम

नोएडा की हाईटेक सिटी के सेक्टर-11 में पारूल गर्ग उर्फ पंकज और विपिन गर्ग नामक 2 सगे भाइयों ने क्रिएटिव क्राफ्ट्स नाम की कंपनी का ऑफिस खोल रखा था. जहां वें दोनों टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटॉन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपये में बेचने का दावा करते थे और ग्राहकों से ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की स्टार टीम 1 और थाना 24 की पुलिस ने शिकायत मिलने पर सेक्टर-11 के ऑफिस पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके सेक्टर-7 ई-29 स्थित के गोदाम से पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट और पैकेजिंग का सामान बरामद किया है.

नकली दवाओं का भी करते थे ऑनलाइन व्यापार

इसके अलावा दोनों ठग भाई मोटापा कम करने और शक्तिवर्धक नकली दवाओं को भी ऑनलाइन बेच रहे थे. जहां पुलिस को भारी मात्रा में नकली दवा यहां से बरामद हुई है. वहीं बरामद दवाओं का नमूना लेने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद दवाओं के नमूने लिए गए इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी देख-रेख में गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:नोएडा : हाईटेक सिटी नोएडा, इन दिनों डिजिटल ठगों की नगरी बनता जा रहा है। डिजिटल ठगों की ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है जिसमे ये डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी कुटोन्स की नकली शर्ट और मोटापा कम करने, शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेच कर लोगो चूना लगा रहे थे। शिकायत मिलने पर गौतमबुध नगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने सेक्टर 11 के ऑफिस पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने इनके सेक्टर 11 स्थित क्रियेटिव क्राफ्टस नाम की कम्पनी ऑफिस से 09 लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक सीपीयू, एक टीएफटी, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के सैक्टर 7 स्थित गोदाम पर छापा मार कर भारी मात्रा में नकली शर्ट और मोटापा कम करने, शक्तिवर्धक दवा बरामद की है। पुलिस ने सिटी मजिस्टेट की उपस्थित में गोदाम को सील कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Body:यह तस्वीरें पारूल गर्ग उर्फ पंकज और विपिन गर्ग की है दो दोनों आपस में भाई हैं। इन्होंने सेक्टर 11 में क्रियेटिव क्राफ्टस नाम की कंपनी का ऑफिस खोल रखा था और टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटोन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपए में बेचने का दावा करते थे और ग्राहकों को ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे शिकायत मिलने पर गौतमबुध नगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने सेक्टर 11 के ऑफिस पर छापा मारकर इन दोनों को गिरफ्तार किया और उनके सैक्टर 7 स्थित ई-29 स्थित के गोदाम की जहां पर गौतमबुधनगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने छापा मार कर डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट और पैकेजिंग का सामान बरामद किया गया है। ये सब ब्रांडेड कंपनी कुटोन्स की की बता कर ग्राहको ऑनलाइन बेची जा रही थी । इसके अलावा मोटापा कम करने और शक्तिवर्धक नकली दवाओ को ऑनलाइन बेचा जा रहा था, जो भारी मात्रा में यहाँ से बरामद हुई हैं। Conclusion:बरामद दवाओं के नमूने लेने के लिए ड्रग ईस्पेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद दवाओ के नमूने लिए गए इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी देख रेख में गोदाम को सील कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बाईट---पीयूष कुमार सिंह(सीईओ 2)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.