ETV Bharat / state

नोएडा: CP आलोक सिंह ने 'कोरोना वॉरियर्स' को बांटी PPE किट

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने कोरोना वॉरियर्स को PPE किट बांटी. कमिश्नर ने कहा कि बीयर की अवैध बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई.

नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने कोरोना वॉरियर्स को PPE किट बांटी
नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने कोरोना वॉरियर्स को PPE किट बांटी

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-39 चाइल्ड PGI में कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों को PPE किट बाटीं. CP आलोक सिंह ने सफाईकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बीयर और वाइन शॉप्स से हो रही बिक्री की शिकायत पर एक टीम गठित की गई है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने कोरोना वॉरियर्स को PPE किट बांटी

आदेश मिलेंगे तभी घर भेजे जाएंगे छात्र
CP आलोक सिंह ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को PPE किट का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपना बचाव करें, इसको लेकर GIMS के डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ट्रेनिंग और मीटिंग कर रहे हैं. MHA की गाइडलाइन्स पर अन्य जनपदों के मजदूरों और छात्रों के जाने की व्यवस्था पर कमिश्रर ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदेश मिलते ही आगे का काम किया जाएगा.

शराब बिक्री की होगी जांच
लॉकडाउन के दौरान जिले में लगातार बंद दुकानों से हुई अवैध शराब की बिक्री पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम गठित की गई है. अब जो भी दुकानदार दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-39 चाइल्ड PGI में कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों को PPE किट बाटीं. CP आलोक सिंह ने सफाईकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बीयर और वाइन शॉप्स से हो रही बिक्री की शिकायत पर एक टीम गठित की गई है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने कोरोना वॉरियर्स को PPE किट बांटी

आदेश मिलेंगे तभी घर भेजे जाएंगे छात्र
CP आलोक सिंह ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को PPE किट का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपना बचाव करें, इसको लेकर GIMS के डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ट्रेनिंग और मीटिंग कर रहे हैं. MHA की गाइडलाइन्स पर अन्य जनपदों के मजदूरों और छात्रों के जाने की व्यवस्था पर कमिश्रर ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदेश मिलते ही आगे का काम किया जाएगा.

शराब बिक्री की होगी जांच
लॉकडाउन के दौरान जिले में लगातार बंद दुकानों से हुई अवैध शराब की बिक्री पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम गठित की गई है. अब जो भी दुकानदार दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.