नोएडा: क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर राजधानी से सटे नोएडा में शहर के चर्च और घर सज गए हैं. वहीं नोएडा के सेक्टर-92 में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया, लेकिन ये सेलिब्रेशन आम सेलिब्रेशन से अलग था. दरअसल, कार्यक्रम 27 HIV पॉजिटिव बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. बच्चों ने पेंटिंग, डांस और खेल कंपटीशन में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया.
HIV बच्चों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया
- नोएडा में 27 HIV बच्चों ने बड़ी धूमधाम से क्रिसमस मनाया.
- बच्चों ने पेंटिंग, डांस और खेल कंपटीशन में भी हिस्सा लिया.
- बच्चों के लिए कवई संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया है.
- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धर्म से उठकर बच्चों में खुशियां बाटना है.
इसे भी पढ़ें- क्रिसमस 2019: नोएडा के GIP मॉल में बना 30 फीट ऊंचा सांता क्लॉज
HIV पॉजिटिव बच्चों का सांता सेलिब्रेशन
NGO के केयरटेकर अभिलाष ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कवई संस्था द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी धूमधाम से 27 HIV पॉजिटिव बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. जाति, धर्म से ऊपर उठकर बच्चों में खुशियां बाटना कार्यक्रम का उद्देश्य है, ताकि ये बच्चे अपने आप को समाज से अलग न समझें.
कैरोल सिंगिंग और प्राथना सभाएं
क्रिसमस सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से शहर के चर्च और घर सज गए हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न चर्चों में स्पेशल प्रेयर होगी. जिसमें सेक्टर 29 का क्राइस्ट चर्च, सेक्टर 50 बेथल मेथोडिस्ट चर्च, इमैनुएल मार्थोमा चर्च सेक्टर 51, ऑर्थोडॉक्स चर्च और सेक्टर 34 का चर्च शामिल है. यहां पर विशेष प्रार्थना सभाएं भी होंगी और बाद में कैरोल सिंगिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.