ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का 5000 रुपये का चालान - ट्रैफिक पुलिस

गौतमबुद्ध नगर में आरटीओ अफसरों के साथ ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की चेकिंग में लगी है. हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट न मिलने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. लोगों से हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट के लिए 5000 रुपए फाइन वसूला जा रहा है.

RTO, ट्राफिक और सिविल पुलिस हुई शक्त  challan of vehicles  high security number plate  gautam budh nagar  हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट  गाड़ियों का चालान  ट्रैफिक पुलिस  5000 रुपये का चालान
RTO, ट्राफिक और सिविल पुलिस हुई शक्त challan of vehicles high security number plate gautam budh nagar हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट गाड़ियों का चालान ट्रैफिक पुलिस 5000 रुपये का चालान
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:06 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में आरटीओ अफसरों के साथ ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की चेकिंग में लगी है. हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट न मिलने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. लोगों से हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट के लिए 5000 रुपए फाइन वसूला जा रहा है. आरटीओ विभाग के पांच दस्ते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. आरटीओ विभाग ने अब तक 1000 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. इन गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा था.

जिले में अब तक तीन लाख वाहनों पर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाए गए हैं. जबकि 4 लाख 35 हजार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है. जिले के परिवहन विभाग में करीब 8 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संबंध में नोएडा के एआरटीओ एके पांडेय ने बताया कि जिस किसी के भी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर उस वाहन स्वामी से अपील है. जिसकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, वह तत्काल लगवा ले. क्योंकि जब भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.

5000 रुपये का चालान

इसे भी पढ़ेंः CM की सख्ती के बाद भी ताज के हवाई दीदार की राह में हैं ये चुनौतियां...PM ने 3 साल पहले किया था शिलान्‍यास

अब तक 1022 वाहनों के चालान किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के वाहन निर्धारित सीमा समाप्त कर चुके हैं. वह विभाग से जाकर एनओसी लें अन्यथा सड़क पर पाए गए तो वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में आरटीओ अफसरों के साथ ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की चेकिंग में लगी है. हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट न मिलने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. लोगों से हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट के लिए 5000 रुपए फाइन वसूला जा रहा है. आरटीओ विभाग के पांच दस्ते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. आरटीओ विभाग ने अब तक 1000 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. इन गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा था.

जिले में अब तक तीन लाख वाहनों पर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाए गए हैं. जबकि 4 लाख 35 हजार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है. जिले के परिवहन विभाग में करीब 8 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संबंध में नोएडा के एआरटीओ एके पांडेय ने बताया कि जिस किसी के भी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर उस वाहन स्वामी से अपील है. जिसकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, वह तत्काल लगवा ले. क्योंकि जब भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.

5000 रुपये का चालान

इसे भी पढ़ेंः CM की सख्ती के बाद भी ताज के हवाई दीदार की राह में हैं ये चुनौतियां...PM ने 3 साल पहले किया था शिलान्‍यास

अब तक 1022 वाहनों के चालान किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के वाहन निर्धारित सीमा समाप्त कर चुके हैं. वह विभाग से जाकर एनओसी लें अन्यथा सड़क पर पाए गए तो वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.