ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन ऑटो भी बरामद किए हैं. ऑटो लुटेरे सुनसान जगह पर जाकर ऑटो लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे और लूट के बाद ऑटो को दूसरी जगह बेच देते थे. शातिर ऑटो के पार्ट्स भी अलग-अलग कर बेच देते थे.
देर रात चेकिंग के दौरान पकड़े गए शातिर बदमाश
देर रात चेकिंग के दौरान सूरजपुर पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को धर दबोचा. ऑटो चोर ऑटो लूटने के बाद उसकी नंबर प्लेट हटाते और फिर उसको बेच देते थे. आरोपियों की पहचान जावेद, साजिद और शंकर के रूप में हुई है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.