ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: मॉल में एंट्री के लिए फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी - entry in venice mall

मॉल के ट्रायल रूम, चेंजिंग रूम भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. मॉल के अंदर कहीं पर भी नहीं बैठा जा सकेगा. मॉल के अंदर किसी भी चीज को टच नहीं किया जा सकता है. सीनियर सिटीजन और बच्चों को मॉल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

venice mall will be opened
वेनिस मॉल खोला जाएगा
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:02 PM IST

ग्रेटर नोएडा: जिले में वेनिस मॉल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. मॉल में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य हुआ शुरू कर दिया गया है. साथ ही मॉल में दाखिल होने के लिए ग्राहक के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना भी जरूरी है, नहीं तो मॉल के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. साथ ही नो मास्क नो एंट्री के नोटिस भी जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं.

सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर
लॉकडाउन के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा के मॉल्स को खोलने की इजाजत प्रशासन ने दी है. हालांकि उन्हीं मॉल्स को खोला जाएगा जो कंटेनमेंट जोन से बाहर होंगे. इसके लिए सरकार की ओर से कुछ गाइडलाइंस बनाई गई हैं, जिनके आधार पर ही मॉल खोलने की इजाजत दी जाएगी. मॉल प्रबंधकों ने मॉल खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. मॉल के अंदर साफ-सफाई की जा रही है और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

21 मार्च के बाद से बंद थे मॉल
ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा होती थी, लेकिन आज इस मॉल में कोरोना के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. वेनिस मॉल में जगह-जगह साफ-सफाई की जा रही है, क्योंकि 21 मार्च के बाद से ही सभी मॉल कोविड-19 के चलते बंद किए गए थे. मॉल खोलने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. निमय पूरे करने पर ही मॉल खोले जा सकेंगे.

पूरी तैयारी से खोला जाएगा मॉल
मॉल के प्रवेश द्वार पर पहले सैनिटाइजेशन होगी. इसके बाद थर्मल स्कैनिंग से ग्राहकों का टेम्प्रेचर मापा जाएगा. अगर किसी व्यक्ति का बॉडी टेम्प्रेचर ज्यादा पाया जाता तो उन्हें भी एंट्री नहीं दी जाएगी. मॉल में आने वाले लोगों के एंड्रायड मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी है, वरना मॉल में अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. लिफ्ट के अंदर ऑपरेटर मौजूद रहेंगे और लिफ्ट के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मॉल के मुख्य द्वार पर गोले बनाए जाएंगे, एक गोले से दूसरे गोले में दूरी 2 गज की रहेगी.

ग्रेटर नोएडा: जिले में वेनिस मॉल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. मॉल में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य हुआ शुरू कर दिया गया है. साथ ही मॉल में दाखिल होने के लिए ग्राहक के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना भी जरूरी है, नहीं तो मॉल के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. साथ ही नो मास्क नो एंट्री के नोटिस भी जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं.

सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर
लॉकडाउन के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा के मॉल्स को खोलने की इजाजत प्रशासन ने दी है. हालांकि उन्हीं मॉल्स को खोला जाएगा जो कंटेनमेंट जोन से बाहर होंगे. इसके लिए सरकार की ओर से कुछ गाइडलाइंस बनाई गई हैं, जिनके आधार पर ही मॉल खोलने की इजाजत दी जाएगी. मॉल प्रबंधकों ने मॉल खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. मॉल के अंदर साफ-सफाई की जा रही है और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

21 मार्च के बाद से बंद थे मॉल
ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा होती थी, लेकिन आज इस मॉल में कोरोना के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. वेनिस मॉल में जगह-जगह साफ-सफाई की जा रही है, क्योंकि 21 मार्च के बाद से ही सभी मॉल कोविड-19 के चलते बंद किए गए थे. मॉल खोलने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. निमय पूरे करने पर ही मॉल खोले जा सकेंगे.

पूरी तैयारी से खोला जाएगा मॉल
मॉल के प्रवेश द्वार पर पहले सैनिटाइजेशन होगी. इसके बाद थर्मल स्कैनिंग से ग्राहकों का टेम्प्रेचर मापा जाएगा. अगर किसी व्यक्ति का बॉडी टेम्प्रेचर ज्यादा पाया जाता तो उन्हें भी एंट्री नहीं दी जाएगी. मॉल में आने वाले लोगों के एंड्रायड मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी है, वरना मॉल में अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. लिफ्ट के अंदर ऑपरेटर मौजूद रहेंगे और लिफ्ट के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मॉल के मुख्य द्वार पर गोले बनाए जाएंगे, एक गोले से दूसरे गोले में दूरी 2 गज की रहेगी.

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.