ग्रेटर नोएडा: गणतंत्र दिवस को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलर्ट घोषित किया है. नोएडा में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके यह देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
26 जनवरी के मद्देनजर शहर में पहले ही सुरक्षा को लेकर खासी सतर्कता बरती जा रही है. सभी मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर हो रही चेकिंग
हर किसी पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस मॉल को चेक कर रही है. गणतंत्र दिवस शांति पूर्ण और बिना किसी अप्रिय घटना के मनाया जाए. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी की है. पुलिस ने जीआईपी, गार्डन गलेरिया मॉल और नोएडा के सेक्टर 18 में सघन तलाशी अभियान चलाया. वहीं ग्रेटर नोएडा में अधिकारियों के साथ सभी मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा के साथ साथ डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग की गई.
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर में फरार 4 बदमाशों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
हर संदिग्ध व्यक्ति और स्थिति पर पुलिस की नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. शहर की सुरक्षा में जरा सी भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी तरह की वारदात को होने से पहले ही रोका जा सके. साथ ही संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है.