ETV Bharat / state

नोएडा: अपर मुख्य सचिव गृह का नोएडा थाने में औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपर गृह सचिव ने सेक्टर 20 थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई सुझाव मांगे गए. थाने के हालात को सुधारने के लिए इसे एक सराहनीय कदम कहा जा सकता है.

सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:39 PM IST

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण किया. थाना के कार्यालय, हवालात, मालगृह और बैरक का निरीक्षण किया. साथ ही नवनिर्मित आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया गया.

सेक्टर 20 थाना का औचक निरीक्षण
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर से मांगी गई रिपोर्ट:निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आवासीय परिसर के डाउन पाइप और जगह-जगह प्लास्टर टूटे पाए गए. इसे लेकर निर्माण इकाई के कार्यां की गुणवत्ता के संबंध मे एसएसपी गौतमबुद्ध नगर से रिपोर्ट मांगी गई है. मौके पर जनपद पुलिस के सभी आलाधिकारी भी थाने में मौजूद रहे.

मुख्य सचिव गृह ने निम्न बिन्दुओं पर किया निरीक्षण:

  • मुख्य समस्या साइबर क्राइम और इसको लेकर एसएसपी गौतमबुद्धनगर से साइबर क्राइम पर अपने ट्रेनिंग के सुझाव/प्रस्ताव को एक हफ्ते में देने को कहा.
  • थाने में केवल 02 सिस्टम होने की वजह से 28 एसआई की फीडिंग टाइम से नहीं हो पाती है. प्रस्ताव एडीजी तकनीकी सेवाएं महोदय को एक सप्ताह में भेजने का निर्देश दिया.
  • थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी और क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह ने एसएसपी गौतमबुद्धनगर को कहा कि नोएडा में जहां पार्किंग जरूरी है, उसका प्रस्ताव नोएडा अथॉरिटी और अपर मुख्य सचिव गृह को भेजें.
  • 02 नए थाने फेस-1 और सेक्टर 142 प्रस्तावित हैं. प्रस्तावित थानों की जमीन के संबंध में नोएडा अथाॉरिटी से समन्वय स्थापित करने की बात कही.
  • एसएसपी ने नाइट पेट्रोलिंग के लिए 25 नए वाहनों की मांग रखी.
  • पोक्सो अधिनियम के 03 मामलों में सजा हुई है. फास्ट ट्रैक/पोक्सो/महिला अपराध की डिटेल मुहैया कराने की बात कही गई.
  • पुलिस रिमांड पर भी एसएसपी से सुझाव मांगे गए.
  • जघन्य अपराधों की पैरवी किए गए मुकदमों के आउटकम का 01.01 2019 से 10.8.2019 तक का विवरण मांगा.
  • इंस्पेक्टर मनोज पंत के केस में स्टैंडिंग काउंसिल की कमी के कारण प्रभावी पैरवी नहीं हुई है. इस मामले मे शासन को अवगत कराये जाने की बात कही गई.
  • सिविल मामलों, रेरा से सम्बन्धित मामलों के निपटारे को लेकर सुझाव मांगे.
  • ई-चालान के लिए स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की कोर्ट भी बनाए जाने के सुझाव भेजने की बात कही गई.
  • जनपद में अकाउंट/फाइनेन्स मैनेजमेंट के लिए अकाउंट ऑफिसर पोस्ट के लिये सुझाव भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया.

जनपद मे बिल्डिंग की मेन्टीनेन्स के लिए जेई और हर रेन्ज मे एई/ईई पोस्ट किये जाने के लिये सुझाव भेजने के लिए कहा गया. इन सब में सबसे गौर करने वाली बात ये है कि सेक्टर थाने 20 से सस्पेंड हुए इंस्पेक्टर मनोज पंत की शासन से ठीक ढंग से पैरवी नहीं होने पर स्टैंडिंग कॉउंसिल को अवगत करने की बात कही गई है.

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण किया. थाना के कार्यालय, हवालात, मालगृह और बैरक का निरीक्षण किया. साथ ही नवनिर्मित आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया गया.

सेक्टर 20 थाना का औचक निरीक्षण
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर से मांगी गई रिपोर्ट:निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आवासीय परिसर के डाउन पाइप और जगह-जगह प्लास्टर टूटे पाए गए. इसे लेकर निर्माण इकाई के कार्यां की गुणवत्ता के संबंध मे एसएसपी गौतमबुद्ध नगर से रिपोर्ट मांगी गई है. मौके पर जनपद पुलिस के सभी आलाधिकारी भी थाने में मौजूद रहे.

मुख्य सचिव गृह ने निम्न बिन्दुओं पर किया निरीक्षण:

  • मुख्य समस्या साइबर क्राइम और इसको लेकर एसएसपी गौतमबुद्धनगर से साइबर क्राइम पर अपने ट्रेनिंग के सुझाव/प्रस्ताव को एक हफ्ते में देने को कहा.
  • थाने में केवल 02 सिस्टम होने की वजह से 28 एसआई की फीडिंग टाइम से नहीं हो पाती है. प्रस्ताव एडीजी तकनीकी सेवाएं महोदय को एक सप्ताह में भेजने का निर्देश दिया.
  • थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी और क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह ने एसएसपी गौतमबुद्धनगर को कहा कि नोएडा में जहां पार्किंग जरूरी है, उसका प्रस्ताव नोएडा अथॉरिटी और अपर मुख्य सचिव गृह को भेजें.
  • 02 नए थाने फेस-1 और सेक्टर 142 प्रस्तावित हैं. प्रस्तावित थानों की जमीन के संबंध में नोएडा अथाॉरिटी से समन्वय स्थापित करने की बात कही.
  • एसएसपी ने नाइट पेट्रोलिंग के लिए 25 नए वाहनों की मांग रखी.
  • पोक्सो अधिनियम के 03 मामलों में सजा हुई है. फास्ट ट्रैक/पोक्सो/महिला अपराध की डिटेल मुहैया कराने की बात कही गई.
  • पुलिस रिमांड पर भी एसएसपी से सुझाव मांगे गए.
  • जघन्य अपराधों की पैरवी किए गए मुकदमों के आउटकम का 01.01 2019 से 10.8.2019 तक का विवरण मांगा.
  • इंस्पेक्टर मनोज पंत के केस में स्टैंडिंग काउंसिल की कमी के कारण प्रभावी पैरवी नहीं हुई है. इस मामले मे शासन को अवगत कराये जाने की बात कही गई.
  • सिविल मामलों, रेरा से सम्बन्धित मामलों के निपटारे को लेकर सुझाव मांगे.
  • ई-चालान के लिए स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की कोर्ट भी बनाए जाने के सुझाव भेजने की बात कही गई.
  • जनपद में अकाउंट/फाइनेन्स मैनेजमेंट के लिए अकाउंट ऑफिसर पोस्ट के लिये सुझाव भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया.

जनपद मे बिल्डिंग की मेन्टीनेन्स के लिए जेई और हर रेन्ज मे एई/ईई पोस्ट किये जाने के लिये सुझाव भेजने के लिए कहा गया. इन सब में सबसे गौर करने वाली बात ये है कि सेक्टर थाने 20 से सस्पेंड हुए इंस्पेक्टर मनोज पंत की शासन से ठीक ढंग से पैरवी नहीं होने पर स्टैंडिंग कॉउंसिल को अवगत करने की बात कही गई है.

Intro:नोएडा में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया सेक्टर 20 थाने का औचक निरीक्षण।तक़रीबन रात 1 बजे पुलिस थाने का किया निरीक्षण। थाने के कार्यालय, हवालात, मालग्रह और बैरक का किया निरीक्षण, नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। नवनिर्मित आवासीय परिसर के डाउन पाइप तथा जगह-जगह प्लास्टर टूटे पाये जाने पर निर्माण इकाई द्वारा किये गये कार्याे की गुणवत्ता के सम्बन्ध मे एसएसपी गौतमबुद्धनगर से रिपोर्ट मांगी गयी है। मौक़े पर जनपद पुलिस के सभी आलाधिकारी भी थाने में मौजूद रहे।

Body:निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह ने निम्न बिन्दुओ पर निरीक्षण किया गया -

1- अपर मुख्य सचिव गृह ने थाने की मुख्य समस्या साइबर क्राइम बताई और इसको लेकर एसएसपी गौतमबुद्धनगर से साइबर क्राइम पर अपने ट्रेनिंग के सुझाव/प्रस्ताव एक सप्ताह मे दिये जाने को कहा गया है।

2- थाने मे केवल 02 सिस्टम होने की वजह से 28 एसआई की फीडिंग टाइम से नहीं हो पाती है। इस सम्बन्ध में प्रस्ताव एडीजी तकनीकी सेवाएं महोदय को एक सप्ताह मे भेजे को निर्देशित किया।

3- थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी भी मुख्य समस्या है। इस क्षेत्र मे पार्किंग नहीं है। अपर मुख्य सचिव गृह ने एसएसपी गौतमबुद्धनगर को कहा कि जहाँ नोएडा में जहाॅ पार्किंग आवश्यक है उसका प्रस्ताव नोएडा अथाॅरिटी और अपर मुख्य सचिव गृह को भेजने।

4-गौतमबुद्धनगर मे 02 नए थाने फेस 1 और सेक्टर 142 प्रस्तावित है। प्रस्तावित थानो की जमीन के सम्बन्ध मे नोएडा अथाॅरिटी से समन्वय स्थापित करने की बात कही।

5- एसएसपी गौतमबुद्धनगर ने नाइट पैट्रोलिंग के लिए 25 नये वाहनो की मांग रखी।

6-पोक्सो अधिनियम के 03 मामलों में सजा हुई। फास्ट ट्रैक/पोक्सो/महिला अपराध की डिटेल मुहैया कराने की बात कही।

7- पुलिस रिमाण्ड पर भी एस॰एस॰पी॰ से सुझाव माँगे।

8- जघन्य अपराधो की पैरवी किए मुकदमो के आउटकम का 01.01 2019 से 10.8.2019 तक का विवरण माँगा।

9- इन्स्पेक्टर मनोज पंत के केस में स्टैंडिंग काउंसिल की कमी के कारण प्रभावी पैरवी नहीं हुई है। इस मामले मे शासन को अवगत कराये की बात कही।

10-सिविल मामलो, रेरा से सम्बन्धित मामलों के निपटारे को लेकर सुझाव माँगे।

11-ई-चालान हेतु स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की कोर्ट भी बनाये जाने के सुझाव भेजने की बात कही गई।

12- जनपद में अकाउंट/फाइनेन्स मैनेजमेंट के लिए अकाउंट आॅफिसर पोस्ट के लिये सुझाव भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया।

13- जनपद मे बिल्डिंग की मेन्टीनेन्स के लिए जे॰ई॰ और हर रेन्ज मे ए॰ई॰/ई॰ई॰ पोस्ट किये जाने के लिये सुझाव भेजे के लिए निर्देशित किया गया।
Conclusion:इन सब में सबसे ग़ौर करने वाली बात सेक्टर थाने 20 से सुस्पेंड हुए इन्स्पेक्टर मनोज पंत की शासन से ठीक ढंग से पैरवी नहीं होने पर स्टैंडिंग कॉउंसिल को अवगत करने की बात कही गई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.