ETV Bharat / state

पुलिस की मिलीभगत से निर्माणाधीन होटल में चल रहा था देह व्यापार, 12 महिलाएं गिरफ्तार - देह व्यापार

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के एक होटल में पुलिस की मिलीभगत से देह व्यापार का कारोबार काफी समय से फल-फूल रहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. वहीं होटल से मैनेजर सहित 11 पुरुषों और 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

निर्माणाधीन होटल में चल रहा था देह व्यापार
निर्माणाधीन होटल में चल रहा था देह व्यापार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:35 AM IST

नोएडा: पुलिस यदि चाह ले तो अपराधों पर तेजी से लगाम लगाई जा सकती है, लेकिन जब पुलिस वाले ही अपराधियों के साथ मिलीभगत कर लें तो अपराध मुक्त समाज का वादा झूठा साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पुलिस की मिलीभगत से देह व्यापार का कारोबार काफी समय से फल-फूल रहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.

निर्माणाधीन होटल में चल रहा था देह व्यापार.

क्या है मामला

नोएडा के चीति गांव में एसीपी ने एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार करने वाली 12 महिलाओं और 11 पुरुषों (जिसमें होटल का मैनेजर भी शामिल है) को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. मामले की जांच में पाया गया कि यह गोरखधंधा पुलिस कर्मियों की शह पर चल रहा था. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं निवर्तमान चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है. इसके साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच बैठाई गई है.

ये भी पढ़ें- सोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर की आपराधिक मानहानि का केस बंद

पुलिस की सह पर चल रहा था देह व्यापार

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में एक हेड कांस्टेबल, चार सिपाहियों और एक चालक की संलिप्तता पाई गई है. जिसे देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 दिन पूर्व निवर्तमान चौकी इंचार्ज मंडी श्याम नगर के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. वहीं दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा जांच की जाएगी.

नोएडा: पुलिस यदि चाह ले तो अपराधों पर तेजी से लगाम लगाई जा सकती है, लेकिन जब पुलिस वाले ही अपराधियों के साथ मिलीभगत कर लें तो अपराध मुक्त समाज का वादा झूठा साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पुलिस की मिलीभगत से देह व्यापार का कारोबार काफी समय से फल-फूल रहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.

निर्माणाधीन होटल में चल रहा था देह व्यापार.

क्या है मामला

नोएडा के चीति गांव में एसीपी ने एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार करने वाली 12 महिलाओं और 11 पुरुषों (जिसमें होटल का मैनेजर भी शामिल है) को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. मामले की जांच में पाया गया कि यह गोरखधंधा पुलिस कर्मियों की शह पर चल रहा था. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं निवर्तमान चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है. इसके साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच बैठाई गई है.

ये भी पढ़ें- सोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर की आपराधिक मानहानि का केस बंद

पुलिस की सह पर चल रहा था देह व्यापार

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में एक हेड कांस्टेबल, चार सिपाहियों और एक चालक की संलिप्तता पाई गई है. जिसे देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 दिन पूर्व निवर्तमान चौकी इंचार्ज मंडी श्याम नगर के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. वहीं दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.