नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन सड़क हादसों में अबतक सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है. ज्यादातर एक्सीडेंट तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियम ना मानने के कारण हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते एआरटीओ विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है.
एक्शन में ARTO-
- जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच एआरटीओ विभाग ने 600 से ज्यादा चालान किए हैं.
- ओवर स्पीड और बिना हेलमेट के कारण चालान काटे गए हैं.
- पिछले 15 दिन में एआरटीओ विभाग को तकरीबन 27 लाख 27 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.
- स्पीड गवर्नर को लेकर भी विभाग मुस्तैदी दिखा रहा है ताकि हादसों की संख्या में गिरावट आ सके.
- एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है.
- स्पीड गवर्नर सभी कॉमर्शियल वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
- सरकारी रोडवेज बसों में भी इसे अनिवार्य किया गया और स्पीड निर्धारित कर दी गई है.
- यमुना एक्सप्रेस वे पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के नो एंट्री कर दी गई है.
- यमुना अथॉरिटी के सीईओ गौतमबुद्ध नगर जिले से सटे सभी 6 जिलों के एसपी और एआरटीओ को पत्र लिखा है.