फिरोजाबाद : लोकसभा सीट पर यूथ में मतदान का क्रेज खूब देखने को मिला रहा है. सुबह छह बजे से ही यूथ सबसे पहले मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर कतार में लगा हुआ है. पहली बार मतदान करने का उत्साह युवाओं में देखते ही बन रहा था. ईटीवी भारत ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाली युवतियों से बातचीत की तो सबका यहीं कहना था कि बेहतर भविष्य के लिए महिला सुरक्षा, शिक्षा और देश के विकास के लिए मतदान बेहद जरुरी है.
महिला सुरक्षा, स्वास्थ और बेहतर शिक्षा है मुख्य मुद्दा
फिरोजाबाद नगर निगम में मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करने आयी निहारिका अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पहली बार मतदान किया है. वह सुबह से ही उत्साहित थीं. वहीं उन्होंने कहा कि मैं ऐसी सरकार चाहती हूं, जो देश का विकास करें, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करें, महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें और बेहतर भारत के लिए कार्य करें.