ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

फिरोजाबाद जिले में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, जनपद की दूसरी में कुछ लोगों ने जमीनी विवाद में एक किसान को गोली मार दी.

etv bharat
दक्षिण थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:54 PM IST

फिरोजाबादः जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ मनचलों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली महिला के पेट के आर-पार निकल गई. घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गोली मारी है.

बता दें, कि दक्षिण थाना क्षेत्र के नगला भाऊ गांव में सीमा सोनी नाम की महिला को मनचलों ने गोली मार दी. महिला के बेटे ने बताया कि मंगलवार की दोपहर महिला जब घर पर थी, तभी 4 लोग घर में घुस आए. पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसकी मां महेश यादव को पहचानती हैं और वह उन्हें गलत नियत से देखता था. बेटे के मुताबिक महेश यादव कई बार उसकी मां के साथ दुर्रव्यवहार भी कर चुका है.

घायल महिला का बेटा

पीड़िता के बेटे ने बताया कि आज फिर से महेश यादव आया था, जब उसकी मां ने विरोध किया तो 4 लोग और इकट्ठे हो गए. उन सभी ने महिला के साथ मारपीट की और फिर गोली मार दी. महिला सीमा सोनी को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. घायल महिला के बेटे ने आरोपियों के नाम भी बताए हैं. वहीं, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि हमलावरों को महिला जानती है, कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः लखनऊ:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

जसराना में किसान को मारी गोली
जसराना थाना क्षेत्र के पट्टी बनवारा गांव में खेत में पानी लगा रहे एक किसान को कुछ लोगों ने गोली मार दी. घायल किसान को आगरा रेफर किया गया है. दरअसल, किसान राजू पुत्र नेपाल सिंह मंगलवार सुबह अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी पड़ोसी गांव उतरारा के कुछ हमलावरों ने राजू को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी राजू के घर वालों को दी. परिजन घायल को इलाज के लिए जसराना के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर हालत में घायल राजू को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में घायलों के परिजनों से पूछताछ की. परिजनों बताया कि गांव उतरारा के कुछ लोगों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही है, उन्हीं लोगो ने घटना को अंजाम दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ मनचलों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली महिला के पेट के आर-पार निकल गई. घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गोली मारी है.

बता दें, कि दक्षिण थाना क्षेत्र के नगला भाऊ गांव में सीमा सोनी नाम की महिला को मनचलों ने गोली मार दी. महिला के बेटे ने बताया कि मंगलवार की दोपहर महिला जब घर पर थी, तभी 4 लोग घर में घुस आए. पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसकी मां महेश यादव को पहचानती हैं और वह उन्हें गलत नियत से देखता था. बेटे के मुताबिक महेश यादव कई बार उसकी मां के साथ दुर्रव्यवहार भी कर चुका है.

घायल महिला का बेटा

पीड़िता के बेटे ने बताया कि आज फिर से महेश यादव आया था, जब उसकी मां ने विरोध किया तो 4 लोग और इकट्ठे हो गए. उन सभी ने महिला के साथ मारपीट की और फिर गोली मार दी. महिला सीमा सोनी को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. घायल महिला के बेटे ने आरोपियों के नाम भी बताए हैं. वहीं, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि हमलावरों को महिला जानती है, कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः लखनऊ:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

जसराना में किसान को मारी गोली
जसराना थाना क्षेत्र के पट्टी बनवारा गांव में खेत में पानी लगा रहे एक किसान को कुछ लोगों ने गोली मार दी. घायल किसान को आगरा रेफर किया गया है. दरअसल, किसान राजू पुत्र नेपाल सिंह मंगलवार सुबह अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी पड़ोसी गांव उतरारा के कुछ हमलावरों ने राजू को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी राजू के घर वालों को दी. परिजन घायल को इलाज के लिए जसराना के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर हालत में घायल राजू को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में घायलों के परिजनों से पूछताछ की. परिजनों बताया कि गांव उतरारा के कुछ लोगों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही है, उन्हीं लोगो ने घटना को अंजाम दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.