ETV Bharat / state

जिला जेल में बंद महिला कैदी बन रहीं आत्मनिर्भर

यूपी के फिरोजाबाद जिला जेल में बंद महिला कैदी आत्मनिर्भर बन रही हैं. इतना ही नहीं जेल से निकलने के बाद वो दूसरी महिलाओं को रोजगार देने में भी सक्षम होंगी.

फिरोजाबाद जिला जेल
फिरोजाबाद जिला जेल
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:15 PM IST

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद महिला कैदी सलाखों के पीछे भी आत्मनिर्भर बन रही हैं. जेल और स्टेट बैंक के सहयोग से महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. जेल से रिहा होने के बाद ये महिला कैदी बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार भी शुरू कर सकेंगी. यह महिलाएं अन्य महिलाओं को रोजगार देने में भी सक्षम हो गई हैं.

30 महिला कैदियों ने ली ट्रेनिंग
जेल में 15-15 महिलाओं के दो स्वयं सहायता समूह बनाकर उनको आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू की गई. ये मंशा तो जेल प्रशासन की थी लेकिन स्टेट बैंक ने जेल प्रशासन की मंशा को और अधिक धारदार बना दिया. बैंक की मदद से इन महिलाओं को ट्रेनिंग दी गयी. अब यह महिलाएं सिलाई, कढ़ाई में दक्ष हो चुकी हैं.

अन्य महिलाओं को भी रोजगार देने में सक्षम बनीं

जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि इन महिला बंदियों ने जेल में ही मास्क, परिषदीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म भी सिली. अब थैला भी सिल रही हैं. इन महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने प्रमाणपत्र भी वितरित किए. जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि बैंक की योजना के तहत यह महिलाएं स्वावलंबी बन चुकी हैं. इन महिलाओं को बैंक से लोन भी मिलेगा. जेल से रिहा होने के बाद यह महिलाएं न केवल अपना कोई कारोबार कर सकती हैं बल्कि अन्य महिलाओं को रोजगार भी दे सकती हैं.

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद महिला कैदी सलाखों के पीछे भी आत्मनिर्भर बन रही हैं. जेल और स्टेट बैंक के सहयोग से महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. जेल से रिहा होने के बाद ये महिला कैदी बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार भी शुरू कर सकेंगी. यह महिलाएं अन्य महिलाओं को रोजगार देने में भी सक्षम हो गई हैं.

30 महिला कैदियों ने ली ट्रेनिंग
जेल में 15-15 महिलाओं के दो स्वयं सहायता समूह बनाकर उनको आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू की गई. ये मंशा तो जेल प्रशासन की थी लेकिन स्टेट बैंक ने जेल प्रशासन की मंशा को और अधिक धारदार बना दिया. बैंक की मदद से इन महिलाओं को ट्रेनिंग दी गयी. अब यह महिलाएं सिलाई, कढ़ाई में दक्ष हो चुकी हैं.

अन्य महिलाओं को भी रोजगार देने में सक्षम बनीं

जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि इन महिला बंदियों ने जेल में ही मास्क, परिषदीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म भी सिली. अब थैला भी सिल रही हैं. इन महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने प्रमाणपत्र भी वितरित किए. जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि बैंक की योजना के तहत यह महिलाएं स्वावलंबी बन चुकी हैं. इन महिलाओं को बैंक से लोन भी मिलेगा. जेल से रिहा होने के बाद यह महिलाएं न केवल अपना कोई कारोबार कर सकती हैं बल्कि अन्य महिलाओं को रोजगार भी दे सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.