फिरोजाबाद: जिले में 10 दिन पहले हुई एक ग्रामीण की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में खुद पत्नी ने ही एफआईआर दर्ज करायी थी. उसने मृतक के भाई और भतीजों को नामजद किया था.
जानें पूरा मामला
31 मई को फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर इलाके के गांव नगला जोरे में सर्वेश कुमार पुत्र नाथूराम की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी सरोज ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. सरोज ने राजन सिंह, दीवान सिंह, रामपाल पुत्र नाथूराम, अनुज पुत्र दीवान सिंह जो कि मृतक के ही भाई-भतीजे हैं, उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था.
तकिये से मुंह दबाकर हत्या
इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब पुलिस को जानकारी मिली कि केस की वादी सरोज के किसी से संबंध हैं. पुलिस ने सरोज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो कहानी बदल गयी. सरोज ने पुलिस को बताया कि उसने ही सर्वेश को योजनाबद्ध तरीके से मारा है. सरोज ने अपने प्रेमी गौतम उर्फ गोलू पुत्र भरत सिंह निवासी नगला जोरे को घर बुलाया और तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.
एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी अशोक कुमार ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि सरोज ने जो कारण बताया है, उसके मुताबिक मृतक सर्वेश की उम्र उससे काफी अधिक थी. वह शराब पीकर मारपीट भी करता था. इसके अलावा उसने घर से निकलने पर किसी से भी बातचीत पर पाबंदी लगा रखी थी, जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई. आरोपी सरोज ने यह भी माना कि उसके देवर, जेठ ने उसके साथ मारपीट की थी. इसलिए उन्हें घटना में नामजद किया था.